दुबई : दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दुबई में 59 रनों से हरा दिया जिसके बाद आरसीबी के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने मीडिया के कुछ सवालों के जवाब दिए. उन्होंने अपनी टीम के ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर के हरफनमौला प्रदर्शन की जम पर तारीफ की साथ ही बताया कि तेज गेंदबाजों से क्या गलती हुई.
एबी ने कहा, "उनकी गेंदबाजी अद्भुत है, मैं जब उनसे पहले दिन मिला था तब से वे बहुत आगे निकल चुके हैं. वो अपने प्लान के साथ बिलकुल साफ रहते हैं, उनको गेंद से चुनौतियों का सामना करना अच्छा लगता है. लगता है कि वो अपने प्लान के साथ क्लियर हैं कि उनकी हाथ में गेंद है, उससे क्या करना है और ये उनके लिए फिलहाल काम भी कर रहा है."
साथ ही उन्होंने अपनी टीम के तेज गेंदबाजों के खूब रन लुटाने पर कहा कि इसके पीछे बहुत सारी वजह हैं, मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छी बल्लेबाजी की थी तो उनको श्रेय जाना चाहिए. साथ ही मुझे लगता है कि हमने कंडीशंस का ज्यादा फायदा नहीं उठाया जितना हम उठा सकते थे. लेकिन ऐसा होता है, ऐसे दिन आते हैं. हम अपनी स्किल्स को 100 प्रतिशत सही रख पाते. हमने कुछ कैच भी छोड़े जिसने हमें 20-30 रनों का नुकसान करवा दिया. साथ ही हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की.