हैदराबाद:आईपीएल जीतने का सपना आरसीबी की टीम और फैंस के लिए 2008 से 2018 तक सपना ही बन कर रह गया है. आईपीएल के पहले सीजन में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैच जीत सकी थी. महान खिलाड़ी होने के बावजूद बतौर कप्तान द्रविड़ पूरी तरह फेल रहे. इस टीम में जैक कैलिस, अनिल कुंबले, जहीर खान, मार्क बाउचर, डेल स्टेन, रॉस टेलर, विराट कोहली जैसे बड़े नाम होने के बावजूद पहले सीजन के 8 टीमों में RCB 7वें नंबर पर रही. जिसके बाद केविन पीटरसन को आरसीबी की कप्तानी सौप दी गई.
2009 में आरसीबी की टीम को एक बार फिर शुरुआती मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन आखिरी के मैचों को जीतकर टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. फाइनल में डेक्कन चार्जस के हाथों बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा. वहीं 2010 में कुंबले की कप्तानी में टीम ने IPL और चैंपियस लीग टी-20के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.
2011 में टीमों के पास 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका था लेकिन टीम ने सिर्फ विराट कोहली पर भरोसा जताया. जिसके बाद टीम ने नए सिरे से खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया. क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के आने से टीम में एक बार फिर जान आ गई. इस सीजन डेनियल विटोरी के नेतृत्व में गेल का तूफान सिर चढ़ कर बोल रहा था. एक बार फिर फाइनल में बैंगलौर की टीम पहुंची जहां उसका सामना टूर्नामेंट की सबसे शानदार टीम चेन्नई से था लेकिन फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा.
2011 के बाद बैगलौंर की कमान विराट कोहली के हाथों में आ गई. जिसके बाद से 2012, 13, और 14 के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई. एक बार फिर 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन इस बार फिर ट्रॉफी के इतने नजदीक आने के बाद हार से संतोष करना पड़ा.
विराट कोहली के नेतृत्व में एक बार फिर टीम अपने पूरानें सफर को भुला कर नई शुरुआत करना चाहेगी और 2019 का आईपीएल खिताब जीतकर इस हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी.