हैदराबाद : चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रनों पर रोक दिया था. लसिथ मलिंगा ने शार्दूल ठाकुर को पगबाधा आउट करा मुंबई के खाते में चौथा आईपीएल खिताब डाला. चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी.
इसी के साथ मुंबई ने एक बार फिर चेन्नई को फाइनल जीतने से रोक दिया. ये चौथी बार था जब चेन्नई और मुंबई फाइनल खेल रही थीं जिसमें से तीन बार मुंबई को जीत मिली है.
धोनी ने लगाया गगनचुंबी छक्का
इस आईपीएल सीजन सबसे लंबा छक्के महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया है. धोनी ने रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के खिलाफ 111 मीटर का गगनचुंबी छक्का उमेश यादव की गेंद पर लगाया था. इस लिस्ट में उमेश यादव का भी नाम है जिन्होंने 101 मीटर का छक्का लगाया था.
इस सीजन सबसे तेज गेंद दिल्ली कैपिटल्स के ते गेंदबाद कागिसो रबाडा ने डाली. रबाडा ने 154.23 किमी/घंटा की स्पीड़ से गेंद की थी. इस लिस्ट में भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी हैं जिन्होंने 152.85 की स्पीड से गेंद डाली है.
इस सीजन दो गेंदबाजों ने हैट्रिक ली. राजस्थान रॉयल्स के श्रेयस गोपाल और किंग्स इलेवन पंजाब के सैम कुरन ने हैट्रिक विकेट लिए. वहीं आंकड़ों पर नजर डाले तो ऑरेंन्ज कप सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर ने जीता. पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर ने जीता है.