ETV Bharat / sports

आईपीएल-13 : दूसरे मुकाबले में मजबूत दिल्ली का सामना तीन बार की चैंपियन चेन्नई से

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 10:53 AM IST

Updated : Oct 17, 2020, 1:36 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में आज दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा. महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन स्पिनर उतारे थे. उनका ये मूव सफल भी रहा था और टीम को जीत मिली थी.

Delhi Capitals vs Chennai Super Kings
Delhi Capitals vs Chennai Super Kings

शारजाह : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी धीमी होती पिचों पर एक अलग कप्तान होते हैं. उन्हें पता है कि इन पिचों पर क्या करना है. टूर्नामेंट अब उसी तरफ बढ़ चुका है जहां अधिकतर धीमी पिचें ही देखने को मिल रही हैं. ऐसे में चेन्नई बाकी टीमों पर भी हावी हो सकती है. उसके पास रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर के रूप मे चार बेहतरीन स्पिनर हैं. ताहिर अभी तक नहीं खेले हैं. वहीं ड्वेन ब्रावो और शेन वाटसन भी इस तरह की पिचों पर बेहद खतरनाक साबित होते हैं.

देखिए वीडियो

शारजाह की पिच पर शुरूआत में रन बनाना आसान था लेकिन अब यह पिच धीमी हो गई है जो चेन्नई के लिए वरदान सा है. कम से कम पिछले कुछ मैचों में तो यही देखने को मिला है. दिल्ली के लिए शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और बाकी के बल्लेबाज किस तरह से इस स्थिति से निपटते हैं यह देखना होगा. कप्तान श्रेयर अय्यर पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. उनकी जगह धवन ने कप्तानी की थी. मैच के बाद धवन ने कहा था कि अय्यर की चोट को लेकर बाद में पता चलेगा.

Delhi Capitals vs Chennai Super Kings
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी

अभी तक हालांकि स्थिति साफ नहीं है और अगर अय्यर बाहर होते हैं तो दिल्ली के लिए यह बड़ा नुकसान होगा. टीम पहले ही अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा और ऋषभ पंत की चोटों से जूझ रही है। अमित और ईशांत आईपीएल से ही बाहर हो चुके हैं. पंत पर भी स्थिति साफ नहीं है.

IPL Points Table
अंकतालिका ( आईपीएल 2020)

इस स्थिति में धवन, शॉ, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोयनिस, एलेक्स कैरी, शिमरन हेटमायेर की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. धीमी पिचों का फायदा उठाने के लिए दिल्ली के पास भी रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में कैगिसो रबादा और एनरिक नॉर्खिया की जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया. तुषार देशपांडे ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पदार्पण किया था और अच्छा करने में सफल रहे थे. यहां शायद ही बदलाव हो। दिल्ली के लिए चिंता है तो अय्यर की चोट और उनका रिप्लेसमेंट.

Delhi Capitals
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी

टीमें (सम्भावित) :

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल,, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे

सीएसके : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम करन

शारजाह : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी धीमी होती पिचों पर एक अलग कप्तान होते हैं. उन्हें पता है कि इन पिचों पर क्या करना है. टूर्नामेंट अब उसी तरफ बढ़ चुका है जहां अधिकतर धीमी पिचें ही देखने को मिल रही हैं. ऐसे में चेन्नई बाकी टीमों पर भी हावी हो सकती है. उसके पास रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर के रूप मे चार बेहतरीन स्पिनर हैं. ताहिर अभी तक नहीं खेले हैं. वहीं ड्वेन ब्रावो और शेन वाटसन भी इस तरह की पिचों पर बेहद खतरनाक साबित होते हैं.

देखिए वीडियो

शारजाह की पिच पर शुरूआत में रन बनाना आसान था लेकिन अब यह पिच धीमी हो गई है जो चेन्नई के लिए वरदान सा है. कम से कम पिछले कुछ मैचों में तो यही देखने को मिला है. दिल्ली के लिए शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और बाकी के बल्लेबाज किस तरह से इस स्थिति से निपटते हैं यह देखना होगा. कप्तान श्रेयर अय्यर पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. उनकी जगह धवन ने कप्तानी की थी. मैच के बाद धवन ने कहा था कि अय्यर की चोट को लेकर बाद में पता चलेगा.

Delhi Capitals vs Chennai Super Kings
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी

अभी तक हालांकि स्थिति साफ नहीं है और अगर अय्यर बाहर होते हैं तो दिल्ली के लिए यह बड़ा नुकसान होगा. टीम पहले ही अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा और ऋषभ पंत की चोटों से जूझ रही है। अमित और ईशांत आईपीएल से ही बाहर हो चुके हैं. पंत पर भी स्थिति साफ नहीं है.

IPL Points Table
अंकतालिका ( आईपीएल 2020)

इस स्थिति में धवन, शॉ, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोयनिस, एलेक्स कैरी, शिमरन हेटमायेर की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. धीमी पिचों का फायदा उठाने के लिए दिल्ली के पास भी रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में कैगिसो रबादा और एनरिक नॉर्खिया की जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया. तुषार देशपांडे ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पदार्पण किया था और अच्छा करने में सफल रहे थे. यहां शायद ही बदलाव हो। दिल्ली के लिए चिंता है तो अय्यर की चोट और उनका रिप्लेसमेंट.

Delhi Capitals
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी

टीमें (सम्भावित) :

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल,, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे

सीएसके : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम करन

Last Updated : Oct 17, 2020, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.