ETV Bharat / sports

IPL-13: UAE में टी-10 फॉर्म के भरोसे हैं 'मुंबई' के क्रिस लिन - CSK vs MI

मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर लिन के हवाले से लिखा है, "पिछले साल अबू धाबी में खेले गए टी-10 टूर्नामेंट की मेरे साथ कुछ अच्छी यादे हैं, इसलिए उम्मीद है कि मैंने जो प्रदर्शन तब किया था वो मेरे लिए यहां काम आएगा और उम्मीद है कि मैं कुछ अच्छा प्रदर्शन कर पाऊं."

IPL-13: Chris lynn hopes to play in the Playing XI for mumbai
IPL-13: Chris lynn hopes to play in the Playing XI for mumbai
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 7:06 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 9:30 AM IST

अबू धाबी: ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज क्रिस लिन पिछले साल यूएई में खेले गए टी-10 टूर्नामेंट की फॉर्म के भरोसे शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. कोविड-19 के कारण आईपीएल का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा. पहले मैच में शनिवार को ही मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

IPL-13: Chris lynn hopes to play in the Playing XI for mumbai
बीबीएल के दौरान क्रिस लिन

मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर लिन के हवाले से लिखा है, "पिछले साल अबू धाबी में खेले गए टी-10 टूर्नामेंट की मेरे साथ कुछ अच्छी यादे हैं, इसलिए उम्मीद है कि मैंने जो प्रदर्शन तब किया था वो मेरे लिए यहां काम आएगा और उम्मीद है कि मैं कुछ अच्छा प्रदर्शन कर पाऊं."

टीम के कोच महेला जयावर्धेन ने कहा है कि वो सलामी जोड़ी से छेड़छाड़ नहीं करेंगे. रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ही मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. ऐसे में लिन का अंतिम-11 में खेलना मुश्किल सा लग रहा है.

IPL-13: Chris lynn hopes to play in the Playing XI for mumbai
टी-10 2019 में क्रिस लिन के स्टैट्स

लिन ने कहा, "रोहित विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं. वो मैदान पर रन बनाते हैं. मैदान के अंदर और बाहर उन्होंने मुंबई के लिए जो योगदान दिया है वो काफी विशेष है और डी कॉक विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में शानदार रहे हैं."

उन्होंने कहा, "इसलिए, अगर मैं अपनी जगह बना सका और अपना काम कर सका तो ये मेरे लिए अच्छी बात होगी. अंत में शीर्ष क्रम, मध्य क्रम या कहीं भी, जहां महेला चाहें, बल्लेबाजी कर खुश होऊंगा."

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "लेकिन पहले ये टीम के साथ घुलने-मिलने, ट्रेनिंग करने, अबू धाबी की गर्मी में पसीना बहाने की बात है और इसके बाद वहां जाकर रन करने की बात है."

अबू धाबी: ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज क्रिस लिन पिछले साल यूएई में खेले गए टी-10 टूर्नामेंट की फॉर्म के भरोसे शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. कोविड-19 के कारण आईपीएल का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा. पहले मैच में शनिवार को ही मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

IPL-13: Chris lynn hopes to play in the Playing XI for mumbai
बीबीएल के दौरान क्रिस लिन

मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर लिन के हवाले से लिखा है, "पिछले साल अबू धाबी में खेले गए टी-10 टूर्नामेंट की मेरे साथ कुछ अच्छी यादे हैं, इसलिए उम्मीद है कि मैंने जो प्रदर्शन तब किया था वो मेरे लिए यहां काम आएगा और उम्मीद है कि मैं कुछ अच्छा प्रदर्शन कर पाऊं."

टीम के कोच महेला जयावर्धेन ने कहा है कि वो सलामी जोड़ी से छेड़छाड़ नहीं करेंगे. रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ही मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. ऐसे में लिन का अंतिम-11 में खेलना मुश्किल सा लग रहा है.

IPL-13: Chris lynn hopes to play in the Playing XI for mumbai
टी-10 2019 में क्रिस लिन के स्टैट्स

लिन ने कहा, "रोहित विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं. वो मैदान पर रन बनाते हैं. मैदान के अंदर और बाहर उन्होंने मुंबई के लिए जो योगदान दिया है वो काफी विशेष है और डी कॉक विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में शानदार रहे हैं."

उन्होंने कहा, "इसलिए, अगर मैं अपनी जगह बना सका और अपना काम कर सका तो ये मेरे लिए अच्छी बात होगी. अंत में शीर्ष क्रम, मध्य क्रम या कहीं भी, जहां महेला चाहें, बल्लेबाजी कर खुश होऊंगा."

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "लेकिन पहले ये टीम के साथ घुलने-मिलने, ट्रेनिंग करने, अबू धाबी की गर्मी में पसीना बहाने की बात है और इसके बाद वहां जाकर रन करने की बात है."

Last Updated : Sep 19, 2020, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.