बेंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में मंगलवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच का मैच बारिश के कारण समय पर शुरू नहीं हो सका. राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन इसके बाद ही बारिश आ गई. हालांकि बारिश अब रुक गई है और ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने में लगा हुआ है.
राजस्थान को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इस मैच में हार हाल में जीत की जरूरत है. वहीं बेंगलोर पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
पिछले दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले आईपीएल के मैच में प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने उतर रही है. मैच से पूर्व टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था.
![IPL 12: Toss Of Match between RCB And Rajasthan Royals](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3152374_826_3152374_1556632086069.png)
राजस्थान की टीम इस समय लीग की अंकतालिका में 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक लेकर सातवें नंबर पर है. टीम की कोशिश बीते दो मैचों से चले आ रहे अपने विजयी क्रम को जारी रखने की होगी. प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे.
![IPL 12: Toss Of Match between RCB And Rajasthan Royals](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3152374_pt.png)
वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर ने 12 मैचों में चार जीते हैं और आठ हारे हैं और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. टीम इस समय आठ अंकों के साथ सबसे नीचे आठवें नंबर पर है.
जानिए IPL के मैचों से BCCI की होगी कितनी कमाई
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, स्टुअर्ट बिन्नी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग.
बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, हेनरिक क्लासेन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी.