हैदराबाद: साल 2003 के वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला भला कौन भूल सकता है. उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाते हुए टीम इंडियो को एक यादगार जीत दिलाई थी. मैच में सचिन ने 274 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 75 गेंदों पर 98 रन बनाए थे.
हाल में ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को रविचंद्रन अश्विन के साथ एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बात करते देखा गया, जहां अश्विन ने इंजी से भारत और पाकिस्तान के 2003 विश्व कप मैच के बारे में चर्चा की.
अश्विन ने सवाल किया कि ''मैंने सचिन पाजी से भी ये पूछा था और अब आप से भी पूछना चाहता हूं. 2003 विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने एक बड़ा स्कोर बनाया था. सईद अनवर ने शतक बनाया लेकिन इसके बाद सहवाग और सचिन ने अच्छा खेला और भारत ने मैच जीता. उस मैच में ब्रेक के दौरान क्या आपको लगा था कि मुकाबला जीतने के लिए ये स्कोर काफी रहेगा?''
'मिलियन डॉलर खिलाड़ी' की तरह लगते हैं बाबर आजम: अश्विन
इस पर जवाब देते हुए इंजमाम ने कहा, ''हमारी गेंदबाजी लाइन में वसीम अकरम, वकार यूनुस और शोएब अख्तर शामिल थे और हालात तेज गेंदबाजों के पक्ष में थे. मैच दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में खेला जा रहा था. इसलिए हमें लगा कि हमने बहुत अच्छा स्कोर बनाया है.''
उन्होंने आगे कहा, ''मैंने सचिन को खेलते देखा है लेकिन जिस तरह से उन्होंने उस मैच में बल्लेबाजी की थी, मैंने उसे पहले कभी इस तरह खेलते नहीं देखा. जिस तरह से उन्होंने उन परिस्थितियों में हमारे तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेले वह शानदार था. मुझे लगता है कि वो सचिन की सर्वश्रेष्ठ पारी थी. उन्होंने शुरू से हमारे टॉप क्लास गेंदबाजों पर दबाव बनाया और मैच भारत के पक्ष में मोड़ ले गए.''
बता दे कि 98 रनों की ऐतिहासिक पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर ने 12 चौके और एक छक्का लगाया था और टीम इंडिया ने ये मैच 45.4 ओवर में छह विकेट से जीत लिया था.