नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बड़ी तेजी से दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाजों में से एक बन गए हैं, लेकिन उनका कहना है कि कईयों ने सोचा था कि वह भारत के लिए लंबे समय तक नहीं खेल पाएंगे.
बुमराह ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के साथ इंस्टाग्राम के लाइव सत्र के दौरान यह खुलासा किया.
जब युवराज ने उनके अजीब गेंदबाजी ऐक्शन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "कई लोगों ने मुझे कहा कि मैं लंबे समय तक नहीं खेल पाऊंगा और ऐसा कहा जा रहा था कि मैं देश के लिए खेलने वाला अंतिम खिलाड़ी होऊंगा."
इस बातचीत के दौरान बुमराह ने बताया, 'उन्होंने मुझे कहा कि मैं सिर्फ रणजी ट्रॉफी ही खेलूंगा, लेकिन मैं सुधार करता रहा और अपने ऐक्शन पर अडिग रहा.'
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन को लेकर सवाल उठाए थे. अपने समय के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर रहे कपिल ने कहा था कि बुमराह का बॉलिंग एक्शन ही ऐसा है, जिससे वो चोटिल होने की आशंका बढ़ जाती है.
उन्होंने कहा था कि उनका एक्शन ऐसा है जो चोटों को अट्रैक्ट करता है. वो अपने शरीर से ज्यादा हाथ का इस्तेमाल करते हैं, तो ये उनके लिए एक दिक्कत हो सकती है. बुमराह से ज्यादा भुवनेश्वर कुमार खेलेंगे, क्योंकि उनके बॉलिंग एक्शन में पूरा शरीर शामिल होता है.
26 साल के इस खिलाड़ी ने जनवरी 2016 में भारत के लिए पदार्पण किया. बुमराह ने भारत की तरफ से 65 वनडे, 50 टी20 और 14 टेस्ट मैच खेले हैं.
बुमराह ने 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था. युवराज ने बुमराह को याद दिलाया कि उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि यह गेंदबाज दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बनेगा और ऐसा हुआ था. टी20 रैंकिंग में बुमराह ने ये उपलब्धि हासिल भी की. युवी ने मजाकिया लहजे में बुमराह से कहा कि करियर के आखिरी पड़ाव पर जब वे बुमराह जैसे गेंदबाजों को सामना कर रहे थे तो उन्हें उस समय संन्सास लेने का एहसास हुआ.