विशाखाट्टनम: कुलदीप यादव की हैट्रिक और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच 107 रनों से जीत लिया है. इसी के साथ दोनों टीमों ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. विंडीज टीम 43.3 ओवरों में 280 रनों पर सिमट गई.
मेहमान टीम के लिए शाई होप ने 78 और निकोलस पूरन ने 75 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई और विंडीज बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे तीन मैचों के वनडे सीरीज का दूसरा मैच में मोहम्मद शमी ने तीन, रविन्द्र जडेजा ने दो और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट अपने नाम किया.
इससे पहले भारतीय टीम के रोहित शर्मा (159) और लोकेश राहुल (102) दूसरे ही मूड में थे. रोहित और राहुल ने ताबड़तोड़ तरीके से बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के गेंदबाजों को जमकर धोया और शतक जमाए. इन दोनों ने भारत के लिए वनडे में पहले विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी की. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े.
विंडीज को पहला विकेट हासिल करने के लिए पूरे 37 ओवरों तक इंतजार करना पड़ा. राहुल इस ओवर की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ का शिकार बने. उनका कैच रोस्टन चेज ने लपका. उन्होंने अपनी 104 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए थे.