विशाखापत्तनम: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया. रोहित ने 107 गेंदों में अपने वनडे करियर की 28वीं सेंचुरी जड़ी.
यहां के वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 159 रन बनाए जिसमें 11 चौके और दो छक्के लगाए.
ऐसा करने वाले रोहित भारत के तीसरे और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए. वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित अब जयसूर्या का साथ संयुक्त तौर पर चौथे स्थान पर आ गए हैं. उनसे आगे अब रिकी पोंटिंग, विराट कोहली व सचिन तेंदुलकर हैं.
इसी के साथ एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में वे दूसरे नंबर पर हैं. भारत की ओर से एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है.
आपको बता दें कि रोहित ने लोकेश राहुल(102) के साथ मिलकर 227 रन जोड़े और वेस्टइंडीज के सामने 388 रनों की विशाल चुनौती रखी.