नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाले तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में चोटिल शिखर धवन की जगह ले सकते हैं.
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई (15 दिसंबर), विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी.
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान धवन का घुटना चोटिल हो गया था जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया. ऐसा लग रहा था कि धवन एकदिवसीय श्रृंखला से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन उनकी चोट अनुमान से ज्यादा गंभीर है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा, 'चयन समिति ने टीम प्रबंधन से सलाह के बाद शिखर के स्थान पर मयंक के नाम की सिफारिश की है.'
मयंक फिलहाल रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के तरफ से खेल रहे है.
आपको बता दें कि अग्रवाल को विश्व कप के दौरान आखिरी मैचों के लिए चोटिल विजय शंकर की जगह टीम में लिया गया था. लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला था, ऐसे में उन्हें वनडे में भी डेब्यू का इंतजार है.
मयंक ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेली गई 13 पारियों में तीन शतक, तीन अर्धशतक और दो दोहरे शतक की मदद से 872 रन बनाए हैं और उसके बाद से मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भी जमकर रन बटोरे हैं.
अधिकारी ने ये भी कहा, 'मयंक के नाम के साथ-साथ पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल का भी नाम भी सिलेक्शन कमिटी के पास एक विक्लप के तौर पर था. लेकिन टीम प्रबंधन का मानना है कि मयंक इस प्रारूप के लिए पर्याप्त है.'