पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद): कप्तान विराट कोहली (120) के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 280 रनों का लक्ष्य दिया है.
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शिखर धवन के पहले ओवर में ही पवेलियन लौटने के बाद कोहली ने भारतीय पारी को संभाला. कोहली का साथ दिया युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने. अय्यर (71) ने शानदार अर्धशतक लगाया. इन दोनों की शानदार पारी की बदौलत ही भारत 279 रन बना पाया.
उनके अलावा ऋषभ पंत ने 20 और रोहित शर्मा ने 18 रन बनाए.
वेस्टइंडीज की ओर से कार्लोस ब्रैथवेट ने सर्वाधिक तीन और शेल्डन कॉटरेल, रोस्टन चेज तथा कप्तान जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिया.
टीमें :-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, कुलदीप यादव।
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायेर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, ओशाने थॉमस, कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल।