इंदौर: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 में भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
मंगलवार को होल्कर स्टेडियम में खेले गए मैच में कोहली ने श्रीलंका के खिलफ 17 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेली. दूसरे टी20 में एक रन बनाते ही उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को पछाड़ दिया.
इससे पहले कप्तान कोहली और रोहित शर्मा 2633 रनों के साथ बराबरी पर थे. बता दें कि रोहित श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में आराम दिया गया है.
कोहली ने खेले गए कुल 77 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 71 पारियों में 2663 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक भी लगाए हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने 104 मैचों में 32.10 की औसत से 2633 रन बनाए हैं. उन्होंने चार शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं.
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं जिन्होंने 2436 रन बनाए है. इसके बाद 2263 रन औऱ 2140 रनों के साथ शोएब मलिक और बैंडन मैक्कुलम क्रमशः चौथे और पांचवे स्थान पर है.
आपको बता दें कि खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकटों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं, 143 रनों का पीछा करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 32 गेंदो में 45 रन जड़े और शिखर धवन ने 29 गेंदों में 32 रन बनाए.
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलकांई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 142 रन का स्कोर बनाया. मेहमान टीम को दानुष्का गुनाथिलाका (20) और अविष्का फर्नाडों (22) ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवरों में 38 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी.
भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार ओवरो में 23 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किया.
उनके अलावा कुलदीप यादप ने 38 रन पर 2 विकेट और नवदीप सैनी ने 18 रन पर 2 विकेट अपने नाम किए जबकि चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला.