हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम दो अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपने घरेलू अभियान की शुरूआत करेगी. दुनिया की नंबर वन भारतीय टेस्ट टीम को इस सीरीज में तीन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
क्या रोहित टेस्ट में ओपनिंग की समस्या को सुलझा पाएंगे ?
पहली चुनौती लोकेश राहुल का खराब फॉर्म रही है. इसी वजह से चयनकर्ता ओपनर के रूप में रोहित शर्मा पर आस लगाए हुए हैं, लेकिन रोहित अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की ओर से खेलते हुए खाता खोले बिना आउट हो गए थे.
साहा और पंत में से किसे मिलेगा मौका ?
मेजबान टीम के लिए दूसरी चुनौती विकेटकीपर को लेकर है. टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग को लेकर ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा के बीच मुकाबला है. पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि टर्निग विकेटों पर साहा को मौका मिलना चाहिए. हालांकि कोच शास्त्री पहले ही यह चुके हैं कि पंत को भी लंबे मौके दिए जाएंगे.
बुमराह की गैर मौजूदगी में कैसा होगा तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन
भारतीय टीम के लिए तीसरी समस्या जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी है. बुमराह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं और अब वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं.