अहमदाबाद : भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की प्रशंसा की.
अक्षर और अश्विन के शानदार स्पिन गेंदबाजी के दम पर भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों के टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली.
ये भी पढ़े- कुंबले और हरभजन के नाम इस तरह के विकेट पर 1000 विकेट दर्ज होते : युवराज सिंह
भारत को जीत के लिए 49 रन बनाने थे, जो उसने बिना विकेट गंवाए 7.4 ओवर में बना लिए. रोहित शर्मा 25 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 तथा शुभमन गिल 21 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
अक्षर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अक्षर ने इस मैच में कुल 11 विकेट लिए.
इस जीत के साथ ही भारत ने जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. भारत ने इंग्लैंड को दूसरी बार 10 विकेट से हराया है. इससे पहले भारत ने 2001 में मोहाली में इंग्लैंड को 10 विकेट से शिकस्त दी थी.
इसके साथ ही अश्विन टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बन गए. अश्विन श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे तेजी से यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए.
ये भी पढ़े- शिखर धवन और उनकी दिल्ली टीम के खिलाड़ियों की 'पार्टी हो रही है', देखिए Video
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अश्विन संभवत: हमारे मैच विजेता में से एक हैं, अगर नहीं, तो वे भारतीय क्रिकेट इतिहास के 'मैच-विजेता' हैं. वह निश्चित रूप से हमारे लिए मैच विजेता हैं और हमारे लिए बहुत सारे गेम जीते हैं. उन्हें इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई. यह उसके लिए भी एक शानदार अहसास होना चाहिए. अपने 77 वें टेस्ट मैच में ऐसा करना, यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. उसके लिए सलाम और साथ ही श्रृंखला में बल्ले से उनके योगदान को नहीं भूलना चाहिए. टीम उस पर काफी निर्भर करती है."
अक्षर की प्रशंसा करते हुए रोहित ने कहा, "अक्षर बस शानदार था ... वह परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझता है. वह जानता है कि कैसे गति को अलग करना है और कौन सी लाइन पर गेंदबाजी करनी है, जो गेंदबाज के रूप में बहुत महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही ये बहुत ही महत्वपूर्ण है कि वे अपनी लाइन को समझे. और इस खेल में उन्होंने जो शानदार प्रदर्शन किया, वह यह था कि उन्होंने बल्लेबाजों को ज्यादातर गेंदें खेलने दी, जो एक विकेट पर हमेशा महत्वपूर्ण होती हैं."