इंदौर : होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है तीसरे दिन के मैच के लिए दोनों ही टीमें होलकर स्टेडियम पहुंची तो बाहर बड़ी संख्या में दर्शक खिलाड़ियों का इंतजार करने के लिए खड़े थे क्रिकेट प्रेमियों का जोश इतना था कि वो बेसब्री से भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार करते दिखाई दिए वहीं बड़ी संख्या में फैंस भी मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे.
दर्शकों के उत्साह का ईटीवी भारत ने लिया जायजा
तीसरे दिन का मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी इंदौर के होल्कर स्टेडियम पहुंच रहे हैं भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस भी अपनी-अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाने के लिए होलकर स्टेडियम पहुंचे वहीं भारत और बांग्लादेश के फैंस का एक अलग अंदाज भी स्टेडियम के बाहर देखने को मिला जहां वे अपनी-अपनी जीत के दावे करते हुए दिखाई दिए.
स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में नन्हे क्रिकेट फैंस भी अपने खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए मैच देखने पहुंचे हैं तीसरे दिन के टेस्ट मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है और उन्हें उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी जिस तरह का प्रदर्शन पिछले 2 दिनों से कर रहे हैं वहीं प्रदर्शन तीसरे दिन भी दिखाई देगा.
मैच से पहले टीमों के स्टेडियम में प्रवेश करते समय भी कई फैंस स्टेडियम के बाहर मौजूद रहे और अपने खिलाड़ियों की एक झलक पाने को आतुर दिखाई दिए.