इंदौर : भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं इंदौर में टेस्ट मैच का आयोजन होने की वजह से भारी मात्रा में लोग मैच देखने स्टेडियम पहुंचे. वहीं भारतीय पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि आधे दर्शक निराश होकर वापस लौट गए.
दरअसल पहले टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपने धारदार प्रर्दशन से 150 रन पर ही बांग्लादेश की टीम को पवेलियन भेज दिया.
जिसके बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर उतरे. दर्शको को उम्मीद थी की पिछली बार की तरह इस बार भी रोहित चौकों-छक्कों की बरसात करेंगे लेकिन रोहित मात्र 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. रोहित के इस तरह जल्दी विकेट गंवाने से दर्शक निराश हो गए और थोड़ी ही देर में 50 फीसदी स्टेडियम खाली हो गया.
हैरानी की बात ये है कि रोहित के बाद विराट कोहली का क्रीज पर उतरना अभी बाकी था लेकिन दर्शकों को रोहित के बल्ले से निकलने वाले चौकों और छक्कों का इंतजार था जो उनके जल्दी आउट होने की वजह से खत्म हो गया. खबरों की माने तो कई फैंस ने मैच का टिकट ही सिर्फ इसलिए लिया था कि वो रोहित शर्मा को बांग्लादेशी गेंदबाजों की खबर लेते देख सकें. वहीं कई फैंस का रोहित के आउट होने के बाद मैच देखने का मन नहीं हुआ. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब फैंस को विराट कोहली से उम्मीद है कि वो अच्छी पारी खेलेंगे जिससे उनका पैसा वसूल हो पाएगा.