साउथैम्पटन : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 12 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी इस पारी के दौरान शिखर तेज गेंदबाज रबाडा की गेंदबाजी के सामने बेबश नजर आ रहे थे.
इसी दौरान रबाडा ने146 किमी/घंटा की स्पीड से यॉर्कर फेकी जो धवन के निचले बल्ले पर जाकर लगी और धवन का बल्ला टूट गया. जिसके बाद धवन ने बल्ला बदल दिया लेकिन धवन उसके बाद जल्द ही रबाडा की गेंद पर आउट हो गए.
भारत को हालांकि ये जीत आसानी से नहीं मिली. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज रन करने के लिए संघर्ष करते दिखे. भारत को 228 रनों का लक्ष्य मिला थे जिसे वो संघर्ष करते हुए 47.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर सकी.