ETV Bharat / sports

भारतीय टीम ने ICC महिला विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2021 में होने वाली आईसीसी महिला विश्व कप में अपनी जगह सुरक्षित की. मेजबान न्यूजीलैंड और तालिका में शीर्ष पर रहने वाली अगली चार टीमों ने इस एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वॉलिफाई किया.

Indian Women's Cricket team
Indian Women's Cricket team
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 10:50 PM IST

दुबई: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे चैंपियनशिप रद होने के बाद बुधवार को 2021 में होने वाली आईसीसी महिला विश्व कप में अपनी जगह सुरक्षित की. भारतीय टीम को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलने के लिए सरकार से अनुमति नहीं मिली थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पिछले साल जुलाई और नवंबर के बीच खेले जाने थे लेकिन यह सरकार से मंजूरी मिलने पर निर्भर था. दोनों टीमों में तीन मैचों की सीरीज रद होने के कारण बराबर अंक बांट दिए गए.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज के संदर्भ में तकनीकी समिति इस निर्णय पर पहुंची कि कुछ विशेष कारणों से सीरीज नहीं खेली जा सकती है क्योंकि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने कहा कि उसे पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए सरकार से मंजूरी नहीं मिली. यह सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा थी.'

इसमें कहा गया है, 'भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज प्रतियोगिता के छठे दौर में शामिल थी जिसका आयोजन जुलाई और नवंबर 2019 के बीच होना था, लेकिन दोनों बोर्ड के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद यह सीरीज नहीं हो पायी.'

इसका मतलब है कि 2017 में उप विजेता रहने वाले भारत ने न्यूजीलैंड में 2021 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया. भारत और पाकिस्तान की टीमें दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनावों के कारण केवल आईसीसी प्रतियोगिताओं में ही खेलती हैं.

Indian Women's Team, ICC, ICC Women's World Cup
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारत के अलावा इन टीमों ने किया क्वालीफाई

आईसीसी महिला चैंपियनशिप में 2017 से 2020 के बीच सभी आठ टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ तीन-तीन मैचों की सीरीज खेली. मेजबान न्यूजीलैंड और तालिका में शीर्ष पर रहने वाली अगली चार टीमों ने इस एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वॉलिफाई किया.

बयान में कहा गया है, ‘ऑस्ट्रेलिया (37 अंक), इंग्लैंड (29 अंक), दक्षिण अफ्रीका (25 अंक) और अब भारत (23 अंक) ने शीर्ष चार स्थान हासिल करने के कारण क्वॉलिफाई किया है. पाकिस्तान (19), न्यूजीलैंड (17), वेस्टइंडीज (13) और श्रीलंका (5) इस तालिका में शामिल अन्य टीमें हैं.

Indian Women's Team, ICC, ICC Women's World Cup
आईसीसी महिला विश्व कप

बाकी बची टीमों के बीच होगा क्वॉलिफायर

कोविड-19 महामारी के कारण दो अन्य दौर के मैच रद करने पड़े. दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया जबकि श्रीलंका को न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी थी. इनके मामले में भी अंक बांट दिए जाएंगे.

विश्व कप क्वॉलिफायर तीन से 19 जुलाई के बीच श्रीलंका में खेला जाना है लेकिन अब यह कोरोनावायरस महामारी की स्थिति पर निर्भर है. क्वॉलिफायर में दस टीमें बाकी बचे तीन स्थानों के लिए आपस में भिडेंगी.

श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के अलावा इसमें वनडे का दर्जा पाने वाले बांग्लादेश और आयरलैंड और क्षेत्रीय क्वॉलिफायर के विजेता थाइलैंड (एशिया) जिम्बाब्वे (अफ्रीका), पापुआ न्यू गिनी (पूर्व एशिया पैसेफिक), अमेरिका (अमेरिकी क्षेत्र) और नीदरलैंड (यूरोप) भाग लेंगे.

दुबई: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे चैंपियनशिप रद होने के बाद बुधवार को 2021 में होने वाली आईसीसी महिला विश्व कप में अपनी जगह सुरक्षित की. भारतीय टीम को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलने के लिए सरकार से अनुमति नहीं मिली थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पिछले साल जुलाई और नवंबर के बीच खेले जाने थे लेकिन यह सरकार से मंजूरी मिलने पर निर्भर था. दोनों टीमों में तीन मैचों की सीरीज रद होने के कारण बराबर अंक बांट दिए गए.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज के संदर्भ में तकनीकी समिति इस निर्णय पर पहुंची कि कुछ विशेष कारणों से सीरीज नहीं खेली जा सकती है क्योंकि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने कहा कि उसे पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए सरकार से मंजूरी नहीं मिली. यह सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा थी.'

इसमें कहा गया है, 'भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज प्रतियोगिता के छठे दौर में शामिल थी जिसका आयोजन जुलाई और नवंबर 2019 के बीच होना था, लेकिन दोनों बोर्ड के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद यह सीरीज नहीं हो पायी.'

इसका मतलब है कि 2017 में उप विजेता रहने वाले भारत ने न्यूजीलैंड में 2021 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया. भारत और पाकिस्तान की टीमें दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनावों के कारण केवल आईसीसी प्रतियोगिताओं में ही खेलती हैं.

Indian Women's Team, ICC, ICC Women's World Cup
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारत के अलावा इन टीमों ने किया क्वालीफाई

आईसीसी महिला चैंपियनशिप में 2017 से 2020 के बीच सभी आठ टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ तीन-तीन मैचों की सीरीज खेली. मेजबान न्यूजीलैंड और तालिका में शीर्ष पर रहने वाली अगली चार टीमों ने इस एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वॉलिफाई किया.

बयान में कहा गया है, ‘ऑस्ट्रेलिया (37 अंक), इंग्लैंड (29 अंक), दक्षिण अफ्रीका (25 अंक) और अब भारत (23 अंक) ने शीर्ष चार स्थान हासिल करने के कारण क्वॉलिफाई किया है. पाकिस्तान (19), न्यूजीलैंड (17), वेस्टइंडीज (13) और श्रीलंका (5) इस तालिका में शामिल अन्य टीमें हैं.

Indian Women's Team, ICC, ICC Women's World Cup
आईसीसी महिला विश्व कप

बाकी बची टीमों के बीच होगा क्वॉलिफायर

कोविड-19 महामारी के कारण दो अन्य दौर के मैच रद करने पड़े. दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया जबकि श्रीलंका को न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी थी. इनके मामले में भी अंक बांट दिए जाएंगे.

विश्व कप क्वॉलिफायर तीन से 19 जुलाई के बीच श्रीलंका में खेला जाना है लेकिन अब यह कोरोनावायरस महामारी की स्थिति पर निर्भर है. क्वॉलिफायर में दस टीमें बाकी बचे तीन स्थानों के लिए आपस में भिडेंगी.

श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के अलावा इसमें वनडे का दर्जा पाने वाले बांग्लादेश और आयरलैंड और क्षेत्रीय क्वॉलिफायर के विजेता थाइलैंड (एशिया) जिम्बाब्वे (अफ्रीका), पापुआ न्यू गिनी (पूर्व एशिया पैसेफिक), अमेरिका (अमेरिकी क्षेत्र) और नीदरलैंड (यूरोप) भाग लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.