गुवाहाटी: सलामी बल्लेबाज टैमी बेयूमोंट (62) की पारी की बदौलत इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को बीरसापरा क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले टी-20 मैच में भारत के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा है.
Tammy Beaumont's half-century and a fiery 20-ball 40 from Heather Knight power England to 160/4 in the first WT20I.
— ICC (@ICC) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Can India chase down the target?#INDvENG LIVE 👇https://t.co/YgJeqABm7s pic.twitter.com/LEoevFrTws
">Tammy Beaumont's half-century and a fiery 20-ball 40 from Heather Knight power England to 160/4 in the first WT20I.
— ICC (@ICC) March 4, 2019
Can India chase down the target?#INDvENG LIVE 👇https://t.co/YgJeqABm7s pic.twitter.com/LEoevFrTwsTammy Beaumont's half-century and a fiery 20-ball 40 from Heather Knight power England to 160/4 in the first WT20I.
— ICC (@ICC) March 4, 2019
Can India chase down the target?#INDvENG LIVE 👇https://t.co/YgJeqABm7s pic.twitter.com/LEoevFrTws
बेयूमोंट के अलावा अंत में कप्तान हीथर नाइट ने 20 गेंदों में सात चौकों की मदद से 40 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर प्रदान किया.
भारत ने टॉस जीत इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने बुलाया. बेयूमोंट और डेनियल व्याट (35) ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 11.3 ओवरों में 89 रन जोड़े. शिखा पांडे ने व्याट को स्मृति मंधाना के हाथों कैच आउट करवाया.
उनके जाने के छह रन बाद ही राधा यादव ने नताली स्काइवर को चार रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद नाइट और बेयूमोंट ने तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की.
नाइट 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौटीं. आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर राधा ने बेयूमोंट की पारी का अंत किया। इस सलामी बल्लेबाज ने 57 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे.
भारत के लिए राधा यादव ने दो विकेट लिए जबकि शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिए.