हैदराबाद : भारत की 30 शीर्ष महिला क्रिकेटर टी20 चैलेंज में भाग लेने के लिए यूएई पहुंच चुकी हैं. इसका आयोजन शारजाह में चार से नौ नवंबर तक किया जाएगा.
यूएई जाने से पहले टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने मुंबई में नौ दिन का पृथकवास किया जिसमें उनके कई आरटी-पीसीआर परीक्षण कराए गए.
महिला क्रिकेट टीम के मुंबई से दुबई पहुंचने को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वे सब पीपीई किट में एयरपोर्ट पर कैटवॉक करती दिखाई दे रही हैं.
आईपीएल ने इसका कैप्शन दिया, " थोड़ी सी मस्ती, ड्रामा और रोमांच क्योंकि सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी भारत से चले गए हैं. हमने आपके लिए ये पूरी जर्नी कवर की."
-
From Mumbai 🛫 to Dubai 🛬 for #WomensT20Challenge
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Plenty of fun, drama and excitement as #Supernovas #Trailblazers and #Velocity set off from India. We captured the entire journey for you! pic.twitter.com/yRHbnkxeJW
">From Mumbai 🛫 to Dubai 🛬 for #WomensT20Challenge
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
Plenty of fun, drama and excitement as #Supernovas #Trailblazers and #Velocity set off from India. We captured the entire journey for you! pic.twitter.com/yRHbnkxeJWFrom Mumbai 🛫 to Dubai 🛬 for #WomensT20Challenge
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
Plenty of fun, drama and excitement as #Supernovas #Trailblazers and #Velocity set off from India. We captured the entire journey for you! pic.twitter.com/yRHbnkxeJW
आपको बता दें कि महिला क्रिकेटरों को भी 'बायो-बबल' में प्रवेश से पहले छह दिन के पृथकवास में रहना होगा. उनका पहले, तीसरे और पांचवें दिन परीक्षण किया जाएगा जिसके बाद ही उनके लिए बनाए गए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
टूर्नामेंट की तीन टीमों की अगुआई मिताली राज, मंधाना और हरमनप्रीत करेंगी. टूर्नामेंट से भारतीय महिला क्रिकेट सत्र की भी शुरूआत होगी जिसमें विदेशी स्टार जैसे डायंड्रा डॉटिन, सोफी एक्सेलस्टोन, डेनियल वाट, चामरी अटापट्टू भी भाग लेंगी.