एंटिगुआ : 1 नवंबर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो जाएगी. इससे पहले टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने अपना दिन काफी मस्तीभरा बनाया. टीम इंडिया विंडीज लगभग एक हफ्ते पहले ही पहुंच गई थी. उन्होंने आईलैंड में अपना वक्त बिताया और उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की.
यह भी पढ़ें- शाकिब अल हसन के समर्थन में उतरीं उनकी पत्नी, किया भावुक पोस्ट
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच एक नवंबर को पहला वनडे, 3 नवंबर को दूसरा और छह नवंबर को तीसरा और आखिरी वनडे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.