हैदराबाद: टीम इंडिया ने अपने खिलाड़ियों के लिए एक नया नियम बनाया है. जो भी क्रिकेटर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा, उसे फ्लाइट की बिजनेस क्लास टिकट के लिए अपग्रेड किया जायेगा. इस नियम के तहत भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बिजनेस क्लास टिकट में यात्रा करने का अधिकार मिल चुका है.
विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए थे. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए बिजनेस क्लास टिकट का अधिकार दिया गया है.
शमी के मिला बिजनेस क्लास टिकट इस बारे में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'दरअसल, पूरी टीम को बिजनेस क्लास में शामिल नहीं किया जा सकता है, इसलिए टीम प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी को बिजनेस क्लास की सीट दी जाएगी. मोहम्मद शमी ने विशाखापत्तनम में 5 विकेट हासिल किये थे, इसलिए उन्हें बिजनेस क्लास सीट दी गई, जो पहले ईशांत शर्मा को भी मिली थी.'
वहीं, टीम मैनेजमेंट ने एक और फैसला लिया है. अब वाइस कैप्टन को सुइट मिलेगा. पहले टीम को तीन स्पेशल रूम दिए जाते थे. जिसमें से दो कप्तान विराट और कोच शास्त्री के होते थे और एक मैनेजर का होता था. नए मैनेजर गिरीश डोंगरे ने इस स्पेशल रूम को लेने से मना कर दिया है.भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज शुरू होने से पहले ये तीसरा रूम पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच को मिलता था. लेकिन अब ये रूप उप-कप्तान को देने का फैसला किया गया है.