नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि कोरोना वायरस का प्रभाव भारतीय क्रिकेट पर अक्टूबर में ज्यादा पड़ेगा जब देश में जूनियर और महिला क्रिकेटरों का घरेलू सत्र शुरू होगा.
कोरोना वायरस के कारण मार्च से भारतीय टीम क्रिकेट मैदान से बाहर हैं और तभी से क्रिकेट गतिविधियां ठप चल रही हैं. सभी राज्य क्रिकेट संघों ने अपने टूर्नामेंट को स्थगित या रद कर दिया गया है जिसके कारण घरेलू क्रिकेटरों का भविष्य अधर में लटका है.
द्रविड़ का मानना है कि इस महामारी का प्रभाव भारतीय क्रिकेट पर अक्टूबर में ज्यादा पड़ेगा. उन्होंने कहा, "हम अब तक काफी भाग्यशाली रहे हैं लेकिन अक्टूबर में चीजें चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं."
द्रविड़ ने एक वेबिनार के दौरान कहा, "कुछ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट को स्थगित या रद किया गया है और लोग इसे कराने के लिए विंडो की तलाश कर रहे हैं लेकिन जब अक्टूबर आएगा तो मेरे ख्याल से इसका प्रभाव ज्यादा पड़ेगा. हमारा घरेलू सत्र जिसमें जूनियर, अंडर-16, 19 और महिला क्रिकेटरों का टूर्नामेंट अक्टूबर में शुरू होता है."
उन्होंने कहा, "अगर हम तब तक स्थिति सामान्य करने में सफल नहीं हुए तो हालात को सामान्य होने में समय लगेगा. हम अपने घरेलू क्रिकेट और जमीनी स्तर के क्रिकेट पर वास्तविक प्रभाव देखेंगे. यह साल उन खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है जो अंडर-19 के आखिरी वर्ष में हैं."
कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट चार महीने के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में संपन्न हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से शुरू हुआ था. भारतीय क्रिकेट में आईपीएल के 13वें सत्र में क्रिकेट की शुरुआत करेगी जिसे 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होना है. हालांकि इसके लिए बोर्ड को सरकार की मंजूरी का इंतजार है.