हैदराबाद : वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 185 रन बनाए. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 143 रनों की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की. शेफाली ने 49 गेंदों में 73 रन बनाए. इस शानदार पारी के लिए शेफाली को प्लेयर ऑफ द मैच मिला.
वहीं मंधाना ने 46 गेंद में 67 रनों की पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत ने 13 गेंद में 21 रन बनाए. वेदा ने आखिरी ओवरों में 7 गेंद में 15 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से अनीशा और शकेरा सेलमैन ने 2-2 विकेट लिए.
'भारत के कम अनुभवी गेंदबाजों का फायदा उठाकर जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे'
वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. नताशा मैकलीन अपना खाता भी नहीं खोल सकी. कैंपबेल ने 34 गेंद में 33 रन बनाए. भारत की ओर से पूनम, राधा और शिखा ने 2-2 विकेट लिए.