कटक : टीम इंडिया ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. वहीं वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने पहला मैच जीतकर बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन दूसरे वनडे मैच में दमदार वापसी करते हुए भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर की. तीसरे मैच की पूर्व संध्या पर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने संवाददाताओं से कहा, ''हम निर्णायक मुकाबले में उसी मानसिकता के साथ खेलने उतरेंगे जो हमने पिछले मैच में दिखाया.
टीम की मांग के अनुसार खेलता हूं
भारत ने 18 दिसंबर को दूसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 107 रनों से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज बराबर की.
अय्यर ने प्री-मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "पिछला गेम भी एक करो या मरो वाला मैच था. अगर हम वो मैच हार गए होते, तो हम सीरीज हार जाते." अय्यर ने दोनों वनडे में अर्धशतक जमाए, जिसमें क्रमशः 70 और 53 रन बनाए. पहले वनडे में अय्यर की शानदार पारी के बावजूद, भारत को मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि एक क्रिकेटर के रूप में वो परिपक्व हुए हैं और अब टीम की मांग के अनुसार खेलते हैं.
मैं कभी भी जिम्मेदारी नहीं लेता था
"जब मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया, तो मैं एक तेजतर्रार खिलाड़ी था और मैं कभी भी जिम्मेदारी नहीं लेता था और अपनी प्रवृत्ति को वापस लेने और प्रवाह के साथ जाने के लिए इस्तेमाल करता था. हाल ही में, मुझे एहसास हुआ है, कि एक बार आप उच्चतम स्तर पर खेलते हैं तो आप और अधिक जिम्मेदारी होती है.''
IPL की आठ टीमों से खेलने वाला पहला खिलाड़ी बना ये ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
उन्होंने कहा, "आपको टीम के हिसाब से खेलना होगा और यही मैंने दूसरे मैच में किया. टीम ने मुझसे बड़े शॉट खेलने की मांग नहीं की और उस समय हमें एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और हमें स्कोरबोर्ड को बनाए रखने की जरूरत थी." मैंने वही किया है." भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा.