रांची: जेएससीए स्टेडियम में जारी तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 202 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है. इस जीत के साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया.
तीसरे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका के 8 विकेट 132 रनों पर चटका दिए थे. उसे मैच जीतने के लिए सिर्फ दो विकेट की दरकार थी. चौथे दिन दूसरे ही ओवर में अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे स्पिनर शहबाज नदीम ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीकी पारी का अंत किया.
- ये पहली बार है, जब भारत ने साउथ अफ्रीका को टेस्ट में क्लीन स्वीप किया है.
- इस सीरीज को जीतने के साथ ही भारत ने लगातार 11 घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया.
- यह भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत भी है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 202 रनों से हराकर ये कारनामा किया है.
- ये 9वां मौका है, जब विराट की कप्तानी में भारत पारी से जीता है. इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है.
- टेस्ट मैच की सीरीज में साउथ अफ्रीका तीसरी बार 3-0 से क्लीन स्वीप हुआ है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2001-02 और 2005-06 में क्लीन स्वीप किया था.
- तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में तीसरी बार क्लीन स्वीप किया है. इस मामले में उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया.
- भारत ने कोहली की कप्तानी में न्युजीलैंड(3-0) को 2016 में, श्रीलंका(3-0) को 2017 में और दक्षिण अफ्रीका(3-0) को 2019 में हराया है.