हैदराबाद : भारतीय तेज गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाज 12 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए थे. शादमान इस्लाम 24 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए. इमरूल कायस 18 गेंद में 6 रन ही बना सके.
मोहम्मद मिथुन 36 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मोमिनुल हक (कप्तान) और मुश्फीकुर रहीम इस समय क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से इशांत, उमेश और शमी ने 1-1 विकेट लिया. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को हाल ही में टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया है. इससे पहले उसने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था.
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा
बांग्लादेश : मोमिनुल हक (कप्तान), इमरूल कायेस, शादमान, मोहम्मद मिथुन, मुश्फीकुर रहीम, महामुदुल्लाह, लिटन दास, मेहेदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, अबु जायेद, इबादोत