ETV Bharat / sports

दलीप ट्रॉफी : इंडिया रेड के पास 114 रनों की बढ़त, अभिमन्यू ने बनाए 153 रन - इंडिया रेड बनाम इंडिया ग्रीन

इंडिया रेड ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के मैच के तीसरे दिन इंडिया ग्रीन पर 114 रनों की बढ़त ले ली है.

Abhimanyu Easwaran
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:35 PM IST

बेंगलुरू : इंडिया रेड ने तीसरे दिन शुक्रवार का अंत छह विकेट के नुकसान पर 345 रन बना लिए हैं. इंडिया ग्रीन ने अपनी पहली पारी में 231 रन बनाए थे.


अभिमन्यू ने बनाया 153 रन


खराब रोशनी के कारण हालांकि दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया. स्टम्प्स तक आदित्य सरवाटे 30 और जयदेव उनादकट 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. तीसरे दिन सिर्फ 64 ओवरों का खेल ही संभव हो सका.

चार साल से कूड़ा उठाकर पूरी की एशेज देखने की ख्वाहिश, 12 साल के बच्चे ने यूं पूरा किया सपना

इंडिया रेड ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 175 रनों के साथ की थी. सलामी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन पहले दिन ही शतक लगा चुके थे. तीसरे दिन उन्होंने अपने स्कोर में 51 रनों का और इजाफा किया. वो 153 के निजी स्कोर पर तनवीर उल हक का शिकार बने. उन्होंने अपनी पारी में 300 गेंदों का सामना कर 16 चौके और दो छक्के मारे.


ईशान किशन 39 रन बनाकर पवेलियन लौट


ईश्वरन से पहले हालांकि इंडिया रेड ने अंकित कल्सी (30), महीपाल लोमरूर (15) के विकेट खो दिए थे और ईश्वरन के जाने के बाद ईशान किशन 39 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए. इंडिया ग्रीन की तरफ से अंकित राजपूत तीन विकेट अपने नाम कर चुके हैं जबकि तनवीर, धर्मेद्रसिंह जडेजा, मयंक मारकंडे को एक-एक सफलता मिली.

बेंगलुरू : इंडिया रेड ने तीसरे दिन शुक्रवार का अंत छह विकेट के नुकसान पर 345 रन बना लिए हैं. इंडिया ग्रीन ने अपनी पहली पारी में 231 रन बनाए थे.


अभिमन्यू ने बनाया 153 रन


खराब रोशनी के कारण हालांकि दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया. स्टम्प्स तक आदित्य सरवाटे 30 और जयदेव उनादकट 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. तीसरे दिन सिर्फ 64 ओवरों का खेल ही संभव हो सका.

चार साल से कूड़ा उठाकर पूरी की एशेज देखने की ख्वाहिश, 12 साल के बच्चे ने यूं पूरा किया सपना

इंडिया रेड ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 175 रनों के साथ की थी. सलामी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन पहले दिन ही शतक लगा चुके थे. तीसरे दिन उन्होंने अपने स्कोर में 51 रनों का और इजाफा किया. वो 153 के निजी स्कोर पर तनवीर उल हक का शिकार बने. उन्होंने अपनी पारी में 300 गेंदों का सामना कर 16 चौके और दो छक्के मारे.


ईशान किशन 39 रन बनाकर पवेलियन लौट


ईश्वरन से पहले हालांकि इंडिया रेड ने अंकित कल्सी (30), महीपाल लोमरूर (15) के विकेट खो दिए थे और ईश्वरन के जाने के बाद ईशान किशन 39 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए. इंडिया ग्रीन की तरफ से अंकित राजपूत तीन विकेट अपने नाम कर चुके हैं जबकि तनवीर, धर्मेद्रसिंह जडेजा, मयंक मारकंडे को एक-एक सफलता मिली.

Intro:Body:

इंडिया रेड ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के मैच के तीसरे दिन इंडिया ग्रीन पर 114 रनों की बढ़त ले ली है.

बेंगलुरू : इंडिया रेड ने तीसरे दिन शुक्रवार का अंत छह विकेट के नुकसान पर 345 रन बना लिए हैं. इंडिया ग्रीन ने अपनी पहली पारी में 231 रन बनाए थे.



खराब रोशनी के कारण हालांकि दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। स्टम्प्स तक आदित्य सरवाटे 30 और जयदेव उनादकट 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. तीसरे दिन सिर्फ 64 ओवरों का खेल ही संभव हो सका.



इंडिया रेड ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 175 रनों के साथ की थी. सलामी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन पहले दिन ही शतक लगा चुके थे. तीसरे दिन उन्होंने अपने स्कोर में 51 रनों का और इजाफा किया. वो 153 के निजी स्कोर पर तनवीर उल हक का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 300 गेंदों का सामना कर 16 चौके और दो छक्के मारे.



ईश्वरन से पहले हालांकि इंडिया रेड ने अंकित कल्सी (30), महीपाल लोमरूर (15) के विकेट खो दिए थे और ईश्वरन के जाने के बाद ईशान किशन 39 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए.



इंडिया ग्रीन की तरफ से अंकित राजपूत तीन विकेट अपने नाम कर चुके हैं जबकि तनवीर, धर्मेद्रसिंह जडेजा, मयंक मारकंडे को एक-एक सफलता मिली.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.