नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज हमेशा चर्चा में रहती है. मंगलवार को टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और पाकिस्तान के कप्तान रहे शाहिद अफरीदी ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज की वकालत की थी.
युवराज ने कहा था कि इससे क्रिकेट का भला होगा. लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान युवराज की राय से इत्तेफाक नहीं रखते.
![Chetan Chauhan, India vs Pakistan bilateral series](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6055836_yuvraj-agencies.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी चेतन चौहान भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज करवाने के पक्ष में नहीं हैं. बुधवार को इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि दोनों देशों के बीच मौजूदा तल्ख हालात में द्विपक्षीय सीरीज नहीं होनी चाहिए.
चौहान युवराज सिंह की उस टिप्पणी के जवाब में बात कर रहे थे जिसमें पूर्व ऑलराउंडर ने कहा था कि दर्शकों को दोबारा मैदान पर लाने के लिए भारत-पाक में द्विपक्षीय सीरीज होनी चाहिए.
![Chetan Chauhan, India vs Pakistan bilateral series](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6055836_india.jpg)
चौहान ने बुधवार को कहा, 'फिलहाल, भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होनी चाहिए क्योंकि दोनों देशों के बीच हालात ठीक नहीं हैं. पाकिस्तान में खेलना सुरक्षित नहीं है. आतंकवादियों को क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं. जब तक पाकिस्तान में आतंकवादी मौजूद हैं भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले नहीं हो सकते.'
![Chetan Chauhan, India vs Pakistan bilateral series](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6055836_pakistan.jpg)
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को मिली हार पर भी अपनी राय रखी.
न्यूजीलैंड ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का सफाया कर दिया और चौहान का मानना है कि अजिंक्य रहाणे को वनडे सेट-अप का हिस्सा बनाना चाहिए था.
![Chetan Ch Chetan Chauhan, India vs Pakistan bilateral seriesauhan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6055836_kedar-jadhav.jpg)
उनका मानना है कि इससे टीम में अनुभव आता. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को जीत मिलेगी.
चौहान ने कहा, 'मैं चाहता था कि जब शिखर धवन और रोहित शर्मा चोटिल थे तो रहाणे को वनडे सेट-अप का हिस्सा बनाना चाहिए था. ऐसा खिलाड़ी जो टीम में स्थिरता लेकर आता.'
![Chetan Chauhan, India vs Pakistan bilateral series](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6055836_ind-vs-nz-3rd-t20i-kohli-and-williamson.jpg)
उन्होंने आगे कहा, 'जसप्रीत बुमराह थोड़े थके हुए लग रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. रहाणे जैसा अनुभवी खिलाड़ी टेस्ट टीम में आएगा लेकिन रोहित और धवन की कमी खलेगी.'
चौहान ने इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक सलाह भी दी. उन्होंने कहा, 'ऋषभ पंत को काफी मौके दिए जा चुके हैं. उन्हें निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उन्हें मौके मिल रहे हैं और उन्हें इसका फायदा उठाना चाहिए.'