दुबई: भारत की 17 वर्षीय युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान शीर्ष पर पहुंची थी. उन्होंने अब 23 और 47 रन की पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पीछे छोड़ा.
भारतीय टीम हालांकि तीन मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैच हार गयी थी. आईसीसी के बयान के अनुसार दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है लेकिन वनडे रैकिंग में उन्होंने एक सप्ताह बाद ही इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट से अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया.
-
Look who's back on 🔝
— ICC (@ICC) March 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India opener @TheShafaliVerma regains the No.1 spot in the @MRFWorldwide ICC Women's T20I Rankings.
Full list: https://t.co/py2wQA3VZq
">Look who's back on 🔝
— ICC (@ICC) March 23, 2021
India opener @TheShafaliVerma regains the No.1 spot in the @MRFWorldwide ICC Women's T20I Rankings.
Full list: https://t.co/py2wQA3VZqLook who's back on 🔝
— ICC (@ICC) March 23, 2021
India opener @TheShafaliVerma regains the No.1 spot in the @MRFWorldwide ICC Women's T20I Rankings.
Full list: https://t.co/py2wQA3VZq
ये भी पढ़ें- महिला क्रिकेट: अंतिम टी20 जीतकर सम्मान बचाना चाहेगी भारतीय टीम
ली पिछले मैच में 70 रन की पारी खेलने के दम पर टी20 रैकिंग में तीन पायदान ऊपर 11वें नंबर पर पहुंच गई है. दक्षिण अफ्रीका की ही लॉरा वोलवार्ट पांच पायदान ऊपर 24वें, कप्तान सुन लुस पांच पायदान ऊपर 38वें और नाडिन डि क्लार्क सात पायदान ऊपर 74वें स्थान पर पहुंच गई है.
भारतीयों में दीप्ति शर्मा चार पायदान ऊपर 40वें स्थान पर पहुंच गयी हैं जबकि ऋचा घोष ने 59 स्थान की लंबी छलांग लगायी है और वह 85वें नंबर पर पहुंच गयी हैं. ऑलराउंडर हरलीन देओल बल्लेबाजी में 262 पायदान आगे 99वें और गेंदबाजों में 76 पायदान ऊपर 146वें स्थान पर काबिज हो गई हैं. बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ 34वें से 25वें स्थान पर पहुंच गयी हैं.
ये भी पढ़ें- 16 गेंद के बाद ही इंग्लैंड को मिली दूसरी नई गेंद, धवन के शॉट से गेंद में हुआ छेद
वनडे रैकिंग में बदलाव हुए हैं. भारतीय कप्तान मिताली राज एक पायदान ऊपर आठवें जबकि प्रिया पूनिया पांच पायदान आगे 53वें स्थान पर पहुंच गयी है। गेंदबाजों में गायकवाड़ आठ स्थान ऊपर 38वें स्थान पर काबिज हो गई है.
दक्षिण अफ्रीका ने वनडे श्रृंखला 4-1 से जीती. इससे वो वनडे टीम रैंकिंग में इंग्लैंड को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत पहले की तरह चौथे स्थान पर बना हुआ है.