ETV Bharat / sports

हम बेहतर कर सकते थे लेकिन भारत ने दबाव बनाए रखा: लाबुशेन - तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नुस लाबुशेन ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन 'नई योजना' के साथ गेंदबाजी करने पर भारतीय गेंदबाजों की सराहना करते हुए शनिवार को यहां कहा कि उनकी टीम पहली पारी में दबाव में आ गयी थी.

Marnus Labuschagne
Marnus Labuschagne
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 4:35 PM IST

मेलबर्न : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (56 रन पर चार विकेट) और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (35 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 195 रन पर समेट दिया. दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट पर 36 रन बना लिए थे.

देखिए वीडियो

इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लाबुशेन (132 गेंद में 48 रन) ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''निश्चित रूप से हम बेहतर कर सकते थे। हमारे तीन बल्लेबाज ऐसे आउट हुए जिन्हें शायद आउट नहीं होना चाहिये था.''

उन्होंने कहा, ''वे सीधी लाईन-लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे थे। गेंदबाज रन रोकने के लिए नयी योजना के साथ आये थे और दबाव बनाने में सफल रहे.'' इस 22 साल के बल्लेबाज ने कहा, ''मैंने लगभग 130 गेंदों का सामना किया। हमने एक बल्लेबाजी इकाई की तरह इस चुनौती का सामना किया और हमें यह पसंद है.''

AUS vs IND
भारतीय टीम के खिलाड़ी

उन्होंने कहा, ''ये जरूरी नहीं कि सभी छह बल्लेबाज हर बार रन बनाये, कई बार एक या दो बल्लेबाज ही काफी होते है.'' उन्होंने कहा, ''मैं हूं या कोई और बल्लेबाजी इकाई की जिम्मेदारी ये सुनिश्चित करना है कि बड़ा स्कोर बने.''

पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेलते ही टेलर ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, विटोरी को पछाड़ा

अश्विन के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के संघर्ष करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''लोग नई योजना के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं जैसे की लेग में क्षेत्ररक्षक रखकर सीधी गेंदबाजी करना. हम उन्हें समझने और सीखने की कोशिश कर रहे है. यह इसका समाधान है. बल्लेबाजी समूह के रूप में हम हमेशा सीखने की कोशिश करते हैं.''

मेलबर्न : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (56 रन पर चार विकेट) और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (35 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 195 रन पर समेट दिया. दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट पर 36 रन बना लिए थे.

देखिए वीडियो

इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लाबुशेन (132 गेंद में 48 रन) ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''निश्चित रूप से हम बेहतर कर सकते थे। हमारे तीन बल्लेबाज ऐसे आउट हुए जिन्हें शायद आउट नहीं होना चाहिये था.''

उन्होंने कहा, ''वे सीधी लाईन-लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे थे। गेंदबाज रन रोकने के लिए नयी योजना के साथ आये थे और दबाव बनाने में सफल रहे.'' इस 22 साल के बल्लेबाज ने कहा, ''मैंने लगभग 130 गेंदों का सामना किया। हमने एक बल्लेबाजी इकाई की तरह इस चुनौती का सामना किया और हमें यह पसंद है.''

AUS vs IND
भारतीय टीम के खिलाड़ी

उन्होंने कहा, ''ये जरूरी नहीं कि सभी छह बल्लेबाज हर बार रन बनाये, कई बार एक या दो बल्लेबाज ही काफी होते है.'' उन्होंने कहा, ''मैं हूं या कोई और बल्लेबाजी इकाई की जिम्मेदारी ये सुनिश्चित करना है कि बड़ा स्कोर बने.''

पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेलते ही टेलर ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, विटोरी को पछाड़ा

अश्विन के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के संघर्ष करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''लोग नई योजना के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं जैसे की लेग में क्षेत्ररक्षक रखकर सीधी गेंदबाजी करना. हम उन्हें समझने और सीखने की कोशिश कर रहे है. यह इसका समाधान है. बल्लेबाजी समूह के रूप में हम हमेशा सीखने की कोशिश करते हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.