हैदराबाद : वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 103 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय सलामी जोड़ी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 10.3 ओवर में बिना विकेट खोए टीम को जीत दिला दी.
दीप्ति शर्मा ने झटके 4 विकेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही. 15 रन पर ही टीम ने 2 विकेट खो दिए थे. हैले मैथ्यूज ने 35 गेंदों में 23 रन बनाए. चेडियन नेशन ने 36 गेंद में 32 रन बनाए. नताशा मैक्लीन ने 17 रन बनाए. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 4 विकेट झटका. शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रही.
रोहित ने खोला राज, कहा - आने वाले दिनों में ये हो सकती है विराट के सिरदर्द की वजह
वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने बिना विकेट खोए 10.3 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया. शेफाली ने 35 गेंद में 69 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 10 चौके लगाए. वहीं स्मृति मंधाना ने 28 गेंद में 30 रन बनाए. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच गुरुवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा.