हैदराबाद : भारत और विंडीज के बीच खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. भारत के लिए ओपनर लोकेश राहुल और कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली.
गौरतलब है कि भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी कर कैरेबियाई टीम ने भारत के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा. विंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज सिमंस ने दो रन बनाए और एविन लेविस (40 रन) और ब्रेंडन किंग (31 रन) की मदद से टीम को रफ्तार मिली. फिर शिमरोन हेटमायर ने 56 रनों की अहम पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. कप्तान कायरन पोलार्ड ने भी 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए. वहीं, वॉशिंग्टन सुंदर, दीपक चाहर और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला. टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा ने ओपनिंग की. रोहित शर्मा जहां जल्द पेवेलियन लौटे वहीं केएल राहुल ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
यह भी पढ़ें- Ind vs WI : केएल राहुल के T20I के 1000 रन पूरे, इस एलीट ग्रुप में हुए शामिल
राहुल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 1000 रन पूरे करते हुए 62 रनों की पारी खेली. कप्तान कोहली भी अंत तक टिके रहे और उन्होंने 94 रन बनाए. पंत ने दो छक्कों की मदद से 18 रन जोड़े और पेवेलियन लौटे.