माउंट माउंगानुई : भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को बे ओवल मैदान पर जारी पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा है. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 156/9 का स्कोर ही बना सकी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 17 रन के कुल स्कोर पर ही टीम के 3 विकेट गिर गए. जिससे टीम दबाव में आ गई. हालांकि रॉस टेलर और टिम सेइफर्ट ने इसके बाद पारी को संभाला. टेलर और सेइफर्ट के बीच चौथे विकेट के लिए 99 रन की शानदार साझेदारी हुई. सेइफर्ट 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पारी के 10वें ओवर में शिवम दूबे ने 34 रन लुटाए. उनके इस ओवर में 4 छक्के और 2 चौके लगे.
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए जबकि शार्दूल ठाकुर और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट लिए.
बुधवार से शुरु होगी वनडे सीरीज
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 163 रन बनाए. इसमें सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के 45, कप्तान रोहित शर्मा के 60 (रिटायर्ड हर्ट) और श्रेयस अय्यर के नाबाद 33 रन शामिल हैं.
इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत बुधवार से होगी.
न्यूजीलैंड घर में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली दूसरी टीम बनी
टीम इंडिया ने विदेशी सरजमीं पर द्विपक्षीय सीरीज में अपने सभी मुकाबले तीसरी बार जीतने में कामयाब रहा. इससे पहले उसने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीती थी.
वहीं, न्यूजीलैंड की टीम घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा 23 मैच हारने वाली दूसरी टीम बन गई. श्रीलंका भी 23 मैच हार चुकी है. वहीं बांग्लादेश की टीम घरेलू मैदान पर 22 मैच हार चुकी है.