हैदराबाद : बीसीसीआई द्वारा एलान किए गए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में रोहित का नाम नहीं होने से सब चौक जरुर गए थे. हालांकि बीसीसीआई ने बताया कि चोटिल होने के कारण रोहित शर्मा और इशांत शर्मा को फिलहाल टीम में जगह नहीं मिली थी लेकिन रोहित के फिटनेस को लेकर संशय बरकरार था क्योंकि वो अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए लगातार मैच खेल रहे थे. बाद में बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में बदलाव करते हुए रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज की टीम में शामिल किया.
रोहित को फिटनेस के आधार पर ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए जाने वाली भारतीय टीम से बाहर किए जाने के सवाल पर गांगुली ने कहा, ''रोहित अभी भी 70 प्रतिशत फिट हैं. आप खुद रोहित से क्यों नहीं मिलते? यही कारण है कि उन्हें अभी भी वनडे और टी 20 के लिए नहीं चुना गया है. उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है."
रोहित की फिटनेस को लेकर कुछ साफ नहीं : मांजरेकर
रोहित को 18 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी. जिसके बाद वो कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर रहे थे हालांकि वो आखिरी के तीन मैचों में बतौर कप्तान टीम के साथ जुड़े और खिताब अपने नाम किया.