हैदराबाद : इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 48.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 230 रन ही बना सकी. कप्तान टॉम ब्रूस ने सर्वाधिक 47 रन की पारी खेली.
सिराज ने 3 विकेट झटके
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ए की शुरुआत अच्छी रही. जॉर्ज वर्कर और रचिन रवींद्र के बीच पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई. रचिन रवींद्र ने 58 गेंद में 49 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने 32 गेंद में 24 रन की पारी खेली. विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल 16 रन बनाकर आउट हुए. वहीं जेम्स नीशम एक रन ही बना सके. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट , खलील और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए.
संजू सैमसन ने 39 रन बनाए
231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के बीच पहले विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हुई. पृथ्वी शॉ ने 35 गेंद में 48 रन बनाए. मयंक 29 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए. संजू सैमसन ने 21 गेंद में 39 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. न्यूजीलैंड की ओर से जेम्स नीशम ने 2 विकेट लिए.
2 साल बाद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मिली जगह, न्यूजीलैंड दौरे पर कर सकता है डेब्यू
इससे पहले इंडिया ए ने न्यूजीलैंड XI को दूसरे वॉर्म-अप मैच में 12 रन से हराया था. भारत के सालमी बल्लेबाज शिखर धवन कंधे में चोट के कारण न्यूजीलैंड दौर पर खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मंगलवार को धवन के स्थान पर संजू सैमसन को टी-20 में वापस बुलाया. वहीं, युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को धवन की जगह वनडे टीम में मौका दिया है.