गुवाहाटी : नवदीप सैनी को अपने छह अंतरराष्ट्रीय मैचों में जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद साझा करने का मौका नहीं मिला इसलिए वे श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान भारत के मुख्य तेज गेंदबाज से कुछ बारिकियां सीखने का मौका मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. सैनी ने अभी तक एक वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन इन मैचों में बुमराह को या तो आराम दिया गया है या फिर वे पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बाहर रहे.
सैनी ने शुक्रवार को कहा,"मैं अब उनसे अपनी कमजोरियां और खामियां साझा कर सकता हूं. मैं उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखकर काफी कुछ सीख सकता हूं. ये मेरे लिए अच्छा मौका होगा. मैं इसके लिए बेताब हूं."
-
Missed this sight anyone? 🔥🔥🔝
— BCCI (@BCCI) January 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
How's that from @Jaspritbumrah93 #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/hoZAmnvE2k
">Missed this sight anyone? 🔥🔥🔝
— BCCI (@BCCI) January 3, 2020
How's that from @Jaspritbumrah93 #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/hoZAmnvE2kMissed this sight anyone? 🔥🔥🔝
— BCCI (@BCCI) January 3, 2020
How's that from @Jaspritbumrah93 #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/hoZAmnvE2k
यह भी पढ़ें- ISL - 6 : टॉप-4 में बने रहना चाहेंगे मुम्बई, एटीके
चार महीने के समय में उन्होंने कटक में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ वनडे डेब्यू किया जब उन्हें चोटिल दीपक चाहर की जगह टीम में जगह दी गई. उन्होंने कटक में तीन ओवर में 10 रन देकर दो विकेट चटकाए. उन्होंने कहा,"मैंने अपने डेब्यू मैच के लिए अच्छी तैयारी की थी और ये भी अच्छा हुआ कि मेरी यार्कर बढ़िया रहीं. फिर से अच्छा करने की उम्मीद करते हैं. मैं अपनी तैयारियां जारी रखे हूं."