ETV Bharat / sports

Ind vs SL : बुमराह ने की नेट प्रैक्टिस, अब सैनी को मिलेगा बड़ा फायदा - नवदीप सैनी

गुवाहाटी के बाराबती स्टेडियम में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच रविवार को खेला जाएगा. इसके लिए लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नेट प्रैक्टिस में हिस्सा लिया. इसके बाद नवदीप सैनी ने कहा है कि बुमराह से उनको कुछ बारिकियां सीखने का मौका मिलेगा.

Ind vs SL
Ind vs SL
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 8:04 AM IST

गुवाहाटी : नवदीप सैनी को अपने छह अंतरराष्ट्रीय मैचों में जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद साझा करने का मौका नहीं मिला इसलिए वे श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान भारत के मुख्य तेज गेंदबाज से कुछ बारिकियां सीखने का मौका मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. सैनी ने अभी तक एक वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन इन मैचों में बुमराह को या तो आराम दिया गया है या फिर वे पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बाहर रहे.

सैनी ने शुक्रवार को कहा,"मैं अब उनसे अपनी कमजोरियां और खामियां साझा कर सकता हूं. मैं उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखकर काफी कुछ सीख सकता हूं. ये मेरे लिए अच्छा मौका होगा. मैं इसके लिए बेताब हूं."

पिछले साल 27 वर्षीय क्रिकेटर के लिए यादगार रहा जिसमें उन्होंने सफेद गेंद से डेब्यू किया और वे अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले प्रतिस्पर्धी गेंदबाजी आक्रमण में अपना स्थान पक्का करने की उम्मीद लगाए हैं.उनसे जब पूछा गया कि वे ऑस्ट्रेलिया में जाने वाली विश्व कप टीम में खुद को कहां देखते हैं तो उन्होंने कहा,"इस समय हमारा गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है जिससे अतिरिक्त प्रेरणा मिलती है. साथ ही मुझे नियमित स्थान हासिल करने के लिए और ज्यादा मेहनत करनी होगी." हरियाणा के करनाल के इस खिलाड़ी ने पिछले साल वेस्ट इंडीज दौरे में अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें- ISL - 6 : टॉप-4 में बने रहना चाहेंगे मुम्बई, एटीके

चार महीने के समय में उन्होंने कटक में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ वनडे डेब्यू किया जब उन्हें चोटिल दीपक चाहर की जगह टीम में जगह दी गई. उन्होंने कटक में तीन ओवर में 10 रन देकर दो विकेट चटकाए. उन्होंने कहा,"मैंने अपने डेब्यू मैच के लिए अच्छी तैयारी की थी और ये भी अच्छा हुआ कि मेरी यार्कर बढ़िया रहीं. फिर से अच्छा करने की उम्मीद करते हैं. मैं अपनी तैयारियां जारी रखे हूं."

गुवाहाटी : नवदीप सैनी को अपने छह अंतरराष्ट्रीय मैचों में जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद साझा करने का मौका नहीं मिला इसलिए वे श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान भारत के मुख्य तेज गेंदबाज से कुछ बारिकियां सीखने का मौका मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. सैनी ने अभी तक एक वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन इन मैचों में बुमराह को या तो आराम दिया गया है या फिर वे पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बाहर रहे.

सैनी ने शुक्रवार को कहा,"मैं अब उनसे अपनी कमजोरियां और खामियां साझा कर सकता हूं. मैं उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखकर काफी कुछ सीख सकता हूं. ये मेरे लिए अच्छा मौका होगा. मैं इसके लिए बेताब हूं."

पिछले साल 27 वर्षीय क्रिकेटर के लिए यादगार रहा जिसमें उन्होंने सफेद गेंद से डेब्यू किया और वे अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले प्रतिस्पर्धी गेंदबाजी आक्रमण में अपना स्थान पक्का करने की उम्मीद लगाए हैं.उनसे जब पूछा गया कि वे ऑस्ट्रेलिया में जाने वाली विश्व कप टीम में खुद को कहां देखते हैं तो उन्होंने कहा,"इस समय हमारा गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है जिससे अतिरिक्त प्रेरणा मिलती है. साथ ही मुझे नियमित स्थान हासिल करने के लिए और ज्यादा मेहनत करनी होगी." हरियाणा के करनाल के इस खिलाड़ी ने पिछले साल वेस्ट इंडीज दौरे में अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें- ISL - 6 : टॉप-4 में बने रहना चाहेंगे मुम्बई, एटीके

चार महीने के समय में उन्होंने कटक में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ वनडे डेब्यू किया जब उन्हें चोटिल दीपक चाहर की जगह टीम में जगह दी गई. उन्होंने कटक में तीन ओवर में 10 रन देकर दो विकेट चटकाए. उन्होंने कहा,"मैंने अपने डेब्यू मैच के लिए अच्छी तैयारी की थी और ये भी अच्छा हुआ कि मेरी यार्कर बढ़िया रहीं. फिर से अच्छा करने की उम्मीद करते हैं. मैं अपनी तैयारियां जारी रखे हूं."

Intro:Body:

Ind vs SL : बुमराह ने की नेट प्रैक्टिस, सैनी को मिलेगा ऐसा फायदा





गुवाहाटी : नवदीप सैनी को अपने छह अंतरराष्ट्रीय मैचों में जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद साझा करने का मौका नहीं मिला इसलिए वे श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान भारत के मुख्य तेज गेंदबाज से कुछ बारिकियां सीखने का मौका मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. सैनी ने अभी तक एक वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन इन मैचों में बुमराह को या तो आराम दिया गया है या फिर वे पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बाहर रहे.

सैनी ने शुक्रवार को कहा,"मैं अब उनसे अपनी कमजोरियां और खामियां साझा कर सकता हूं. मैं उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखकर काफी कुछ सीख सकता हूं. ये मेरे लिए अच्छा मौका होगा. मैं इसके लिए बेताब हूं."

पिछले साल 27 वर्षीय क्रिकेटर के लिए यादगार रहा जिसमें उन्होंने सफेद गेंद से डेब्यू किया और वे अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले प्रतिस्पर्धी गेंदबाजी आक्रमण में अपना स्थान पक्का करने की उम्मीद लगाए हैं.

उनसे जब पूछा गया कि वे ऑस्ट्रेलिया में जाने वाली विश्व कप टीम में खुद को कहां देखते हैं तो उन्होंने कहा,"इस समय हमारा गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है जिससे अतिरिक्त प्रेरणा मिलती है. साथ ही मुझे नियमित स्थान हासिल करने के लिए और ज्यादा मेहनत करनी होगी." हरियाणा के करनाल के इस खिलाड़ी ने पिछले साल वेस्ट इंडीज दौरे में अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

चार महीने के समय में उन्होंने कटक में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ वनडे डेब्यू किया जब उन्हें चोटिल दीपक चाहर की जगह टीम में जगह दी गई. उन्होंने कटक में तीन ओवर में 10 रन देकर दो विकेट चटकाए. उन्होंने कहा,"मैंने अपने डेब्यू मैच के लिए अच्छी तैयारी की थी और ये भी अच्छा हुआ कि मेरी यार्कर बढ़िया रहीं. फिर से अच्छा करने की उम्मीद करते हैं. मैं अपनी तैयारियां जारी रखे हूं."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.