धर्मशाला : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच धर्माशाला में बारिश के कारण बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया. गौरतलब है कि अब अगला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार दोपहर के डेढ़ बजे से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में खेला जाने वाला मैच बिना गेंद डाले ही रद्द करना पड़ा.
-
Latest visuals coming in from Dharamsala. Does not look great at the moment.#INDvSA pic.twitter.com/Ob0GMvplm0
— BCCI (@BCCI) March 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Latest visuals coming in from Dharamsala. Does not look great at the moment.#INDvSA pic.twitter.com/Ob0GMvplm0
— BCCI (@BCCI) March 12, 2020Latest visuals coming in from Dharamsala. Does not look great at the moment.#INDvSA pic.twitter.com/Ob0GMvplm0
— BCCI (@BCCI) March 12, 2020
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि धर्मशाला में आसमान में बादल छाए रहेंगे. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने 13 मार्च तक हिमाचल के ज्यादातर हिस्सों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. धर्मशाला में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
इससे पहले बुधवार को धर्मशाला में बारिश के मैदान को कवर कर दिया गया था. एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने कहा था कि बारिश को देखते हुए सारे इंतजाम हो चुके हैं और अगर हल्की बारिश होती है तो लगभग 1 घंटे में ग्राउंड को सुखा कर मैच के लिए तैयार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- NBA का एक खिलाड़ी हुआ कोरोनावायरस का शिकार, एनबीए ने किया पूरा सीजन स्थगित
आपको बता दें कि पिछली बार भी भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस मैदान पर आमने-सामने थीं तो बारिश विलेन बनी थी. टी-20 सीरीज के उस पहले मुकाबले में बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया था. हालांकि एचपीसीए प्रशासन का दावा है कि वो हर परिस्थिति के लिए तैयार है ताकि मैच का सफल आयोजन हो सके.