अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरे टी-20 मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें भारत ने पहली इनिंग में कप्तान कोहली के प्रदर्शन के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 157 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा है.
इस दौरान कप्तान कोहली ने 46 गेंदों पर 77 रन बनाते हुए "विंटेज" कोहली की याद दिला दी. वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत ने 20 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली. कोहली की पारी के दौरान हार्दिक पांड्या ने उनका साथ दिया.
IND vs ENG: आज मैदान पर कदम रखने के साथ ही एक खास शतक पूरा कर लेंगे मोर्गन
भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल उतरे थे वहीं राहुल का खराब प्रदर्शन जारी रहा. इसके अलावा रोहित 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
अपनी पारी के दौरान रोहित ने 2 चौके जड़े.
आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने बनाया था शतकों का शतक
इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो मार्क वुड ने 3 और क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट लिए. वहीं उनके स्टार पेसर जोफ्रा आर्चर को एक भी विकेट नहीं मिला.