ETV Bharat / sports

तीसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, स्टेडियम में फैंस को नहीं मिलेगी एंट्री - विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाकी के बचे हुए तीन मैच दर्शकों के बगैर ही खेले जाएंगे. गुजरात क्रिकेट संघ ने टी20 सीरीज के बाकी के तीन मैचों के बगैर दर्शकों के होने की पुष्टि की है.

Narendra Modi stadium
Narendra Modi stadium
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 1:00 PM IST

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के सभी मुकाबले मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच भी इसी मैदान पर खेले गए थे और दोनों मैचों में भारत को शानदार जीत मिली थी.

जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा है कि 16, 18 और 20 मार्च को होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे. नथवानी ने कहा कि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला किया गया है. बकौल नथवानी बीसीसीआई से सलाह के बाद ही ये फैसला लिया गया है.

उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी बंद दरवाजों के बीच हुआ था. दूसरे मैच के लिए हालांकि 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति थी.

Ind vs Eng T20I
विराट कोहली बनाम इयोन मॉर्गन

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने जा सकते हैं प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या

वहीं इंग्लैंड को दूसरे टी20 में हराने के बाद कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले को जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त लेना चाहेगी. भारत को पहले टी20 मुकाबले में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसने इंग्लैंड को रविवार को दूसरे मैच में सात विकेट से हराया था. इस मैच से डेब्यू करने वाले ईशान किशन भारत की जीत में चमके थे. ईशान ने 32 गेंदों पर 56 रन बनाए थे और उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया थाय

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के सभी मुकाबले मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच भी इसी मैदान पर खेले गए थे और दोनों मैचों में भारत को शानदार जीत मिली थी.

जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा है कि 16, 18 और 20 मार्च को होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे. नथवानी ने कहा कि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला किया गया है. बकौल नथवानी बीसीसीआई से सलाह के बाद ही ये फैसला लिया गया है.

उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी बंद दरवाजों के बीच हुआ था. दूसरे मैच के लिए हालांकि 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति थी.

Ind vs Eng T20I
विराट कोहली बनाम इयोन मॉर्गन

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने जा सकते हैं प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या

वहीं इंग्लैंड को दूसरे टी20 में हराने के बाद कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले को जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त लेना चाहेगी. भारत को पहले टी20 मुकाबले में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसने इंग्लैंड को रविवार को दूसरे मैच में सात विकेट से हराया था. इस मैच से डेब्यू करने वाले ईशान किशन भारत की जीत में चमके थे. ईशान ने 32 गेंदों पर 56 रन बनाए थे और उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया थाय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.