अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के सभी मुकाबले मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच भी इसी मैदान पर खेले गए थे और दोनों मैचों में भारत को शानदार जीत मिली थी.
-
🚨The BCCI in consultation with @GCAMotera has decided to conduct the final three T20Is against England at the Narendra Modi Stadium behind closed doors.
— BCCI (@BCCI) March 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More details - https://t.co/pQqW52qaSE@JayShah | @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/PaNT2OmFC6
">🚨The BCCI in consultation with @GCAMotera has decided to conduct the final three T20Is against England at the Narendra Modi Stadium behind closed doors.
— BCCI (@BCCI) March 15, 2021
More details - https://t.co/pQqW52qaSE@JayShah | @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/PaNT2OmFC6🚨The BCCI in consultation with @GCAMotera has decided to conduct the final three T20Is against England at the Narendra Modi Stadium behind closed doors.
— BCCI (@BCCI) March 15, 2021
More details - https://t.co/pQqW52qaSE@JayShah | @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/PaNT2OmFC6
जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा है कि 16, 18 और 20 मार्च को होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे. नथवानी ने कहा कि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला किया गया है. बकौल नथवानी बीसीसीआई से सलाह के बाद ही ये फैसला लिया गया है.
उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी बंद दरवाजों के बीच हुआ था. दूसरे मैच के लिए हालांकि 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति थी.
वहीं इंग्लैंड को दूसरे टी20 में हराने के बाद कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले को जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त लेना चाहेगी. भारत को पहले टी20 मुकाबले में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसने इंग्लैंड को रविवार को दूसरे मैच में सात विकेट से हराया था. इस मैच से डेब्यू करने वाले ईशान किशन भारत की जीत में चमके थे. ईशान ने 32 गेंदों पर 56 रन बनाए थे और उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया थाय