चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने अपने बल्लेबाजों पर भरोसा जताते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसका भरपूर ख्याल रखते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टर्निंग विकेट पर अपने टेस्ट करियर की सबसे प्रभावपूर्ण पारी खेलते हुए 231 गेंदों में 161 रन बनाए. वहीं इस पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है जहां भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं.
-
That's Stumps on Day 1 of the 2nd @Paytm #INDvENG Test! @ImRo45's 161 & @ajinkyarahane88's 67 guide #TeamIndia to 300/6. 💪💪@RishabhPant17 & debutant @akshar2026 will resume the play on Day 2.
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/scONdNQl2W
">That's Stumps on Day 1 of the 2nd @Paytm #INDvENG Test! @ImRo45's 161 & @ajinkyarahane88's 67 guide #TeamIndia to 300/6. 💪💪@RishabhPant17 & debutant @akshar2026 will resume the play on Day 2.
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
Scorecard 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/scONdNQl2WThat's Stumps on Day 1 of the 2nd @Paytm #INDvENG Test! @ImRo45's 161 & @ajinkyarahane88's 67 guide #TeamIndia to 300/6. 💪💪@RishabhPant17 & debutant @akshar2026 will resume the play on Day 2.
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
Scorecard 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/scONdNQl2W
बता दें कि भारतीय पारी की शुरुआत में लगभग तीसरी ही गेंद पर शुभमन गिल ने अपना विकेट गवाया जिसके बाद रोहित शर्मा का साथ देने आए चेतेश्वर पुजारा ने 58 गेंदों पर 21 रन बनाए. हालांकि अपने संघर्ष से पार ना पाने के कारण पुजारा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक न सके और स्लिप पर खड़े स्टोक्स को अपना कैच दे बैठे.
इसके बाद कप्तान कोहली आए जो पूरे एक साल बाद अपने जोड़ीदार रोहित शर्मा के साथ खेल रहे थे लेकिन मोइन अली के जाल में फसते हुए कोहली डक पर आउट हो गए. इस मौके तक मैच इंग्लैंड के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा था लेकिन उपकप्तान रहाणे ने एक छोर पर खड़े रोहित का साथ दिया और अर्धशतक लगाया.
161 के स्कोर पर पहुंचे रोहित अपने दोहरे शतक के लिए जा रहे थे कि एक स्वीप शॉट खेलते हुए आउट हो गए और कुछ ही देर में रहाणे भी बोल्ड हो गए. इन दोनों के पवेलियन लौटते ही भारतीय पारी थोड़ी लड़खड़ाती हुए दिखी. हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 300 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिया.
इस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों में से मोइन अली ओर जैक लीच सबसे प्रभावी रहे. इसके अलावा कप्तान जो रूट और ओली स्टोन ने 1-1 विकेट लिया.