चेन्नई: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 329 रन बनाकर अपने सभी विकेट गंवा दिए. दूसरे दिन ऋषभ पंत और अक्षर पटेल मैदान पर आए थे. अक्षर पटेल ने पांच रन बनाकर अपना विकेट खो दिया. उसके बाद एक इशांत शर्मा और कुलदीप यादव 0 पर आउट हो कर लौट गए.
आखिर में मोहम्मद सिराज मैदान में उतरे. उन्होंने दो गेंदों का सामना किया. एक गेंद पर उन्होंने चौका जमाया और दूसरी गेंद पर आउट हो गए. वहीं पंत ने अपना अर्धशतक पूरा किया. वे 58 रन बनाकर नाबाद रहे.
-
INNINGS BREAK: #TeamIndia post 329 on the board in the first innings of the 2nd @Paytm #INDvENG Test! @ImRo45 1⃣6⃣1⃣@ajinkyarahane88 6⃣7⃣@RishabhPant17 5⃣8⃣*
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
4⃣ wickets for Moeen Ali
England will come out to bat shortly.
Scorecard 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/d3Yp2KjPw2
">INNINGS BREAK: #TeamIndia post 329 on the board in the first innings of the 2nd @Paytm #INDvENG Test! @ImRo45 1⃣6⃣1⃣@ajinkyarahane88 6⃣7⃣@RishabhPant17 5⃣8⃣*
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021
4⃣ wickets for Moeen Ali
England will come out to bat shortly.
Scorecard 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/d3Yp2KjPw2INNINGS BREAK: #TeamIndia post 329 on the board in the first innings of the 2nd @Paytm #INDvENG Test! @ImRo45 1⃣6⃣1⃣@ajinkyarahane88 6⃣7⃣@RishabhPant17 5⃣8⃣*
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021
4⃣ wickets for Moeen Ali
England will come out to bat shortly.
Scorecard 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/d3Yp2KjPw2
बता दें कि पहले दिन भारतीय पारी की शुरुआत में लगभग तीसरी ही गेंद पर शुभमन गिल ने अपना विकेट गवाया जिसके बाद रोहित शर्मा का साथ देने आए चेतेश्वर पुजारा ने 58 गेंदों पर 21 रन बनाए. हालांकि अपने संघर्ष से पार ना पाने के कारण पुजारा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक न सके और स्लिप पर खड़े स्टोक्स को अपना कैच दे बैठे.
इसके बाद कप्तान कोहली आए जो पूरे एक साल बाद अपने जोड़ीदार रोहित शर्मा के साथ खेल रहे थे लेकिन मोइन अली के जाल में फसते हुए कोहली डक पर आउट हो गए. इस मौके तक मैच इंग्लैंड के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा था लेकिन उपकप्तान रहाणे ने एक छोर पर खड़े रोहित का साथ दिया और अर्धशतक लगाया.
161 के स्कोर पर पहुंचे रोहित अपने दोहरे शतक के लिए जा रहे थे कि एक स्वीप शॉट खेलते हुए आउट हो गए और कुछ ही देर में रहाणे भी बोल्ड हो गए. इन दोनों के पवेलियन लौटते ही भारतीय पारी थोड़ी लड़खड़ाती हुए दिखी. हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 300 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिया.
मोईन अली ने पहली पारी में चार विकेट चटकाए. उनके अलावा ओली स्टोन को तीन विकेट मिले और जो रूट को एक विकेट मिला. साथ ही जैक लीच ने भी दो विकेट लिए.