हैदराबाद : इंग्लैंड को दूसरी पारी में 178 रन पर समेटने के बाद भारत ने 420 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में एक विकेट पर 39 रन बना लिए हैं.
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट अपने नाम किए. अश्विन का टेस्ट में यह 28वां 5 विकेट हॉल है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथी बार ये कारनामा किया है.
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे दिन (दूसरी इनिंग) गेंदबाजी करते हुए 61 रन देकर 6 विकेट झटके जबकि पहली इनिंग में उन्होंने 146 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे.
-
A bowling spell to cherish for @ashwinravi99 at his home ground.#INDvENG pic.twitter.com/1j9tmXmPYw
— BCCI (@BCCI) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A bowling spell to cherish for @ashwinravi99 at his home ground.#INDvENG pic.twitter.com/1j9tmXmPYw
— BCCI (@BCCI) February 8, 2021A bowling spell to cherish for @ashwinravi99 at his home ground.#INDvENG pic.twitter.com/1j9tmXmPYw
— BCCI (@BCCI) February 8, 2021
इसके साथ ही सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने के मामले में वे दिग्गज अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. कुंबले 132 मैचों में 35 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
इसके अलावा अश्विन ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर 114 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम किया.
अश्विन ने रोरी बर्न्स को स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया. इसी के साथ ही अश्विन किसी भी टेस्ट पारी की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में 114 साल पहले साल 1888 में बॉबी पील और 1907 में बर्ट वोल्गर ने ये कारनामा किया था. अब इस लिस्ट में तीसरा नाम भारत के अश्विन का जुड़ गया है.
सबसे पहले 1888 में इंग्लैंड के स्पिनर बॉबी पील ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक बैनरमैन को पारी की पहली गेंद पर आउट किया था. इसके बाद 907 में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका के स्पिनर बर्ट बोगलर ने इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम हेवर्ड को आउट किया था.