नई दिल्ली : लेग स्पिनर राहुल चाहर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल तेवतिया और वरुण चक्रवर्ती की फिटनेस को लेकर चल रहे संशय को देखते हुए चाहर को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
चाहर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टैंडबाई खिलाड़ी के रुप में शामिल थे. उन्होंने सोमवार को भारतीय दल के साथ अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया था.
![IND vs ENG : rahul chahar to be included in indian t20I squad against england](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10940645_jhfh.jpg)
स्टैंडबाई खिलाड़ी के रुप में शामिल केएस भरत, अभिमन्यु इश्वरन, शाहबाज नदीम और प्रियांक पांचाल को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज किया था लेकिन चाहर को टीम के साथ ही रखा गया था.
21 वर्षीय चाहर ने 2020 आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में पदार्पण किया था लेकिन इसके बाद उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला.
वरुण की तरह तेवतिया भी पिछले महीने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हुए फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे. हालांकि अहमदाबाज में हुए दूसरे फिटनेस टेस्ट की रिपोर्ट अभी तक पता नहीं चली है.
एक मीडिया हाउस के अनुसार, तेवतिया टी20 टीम के सदस्यों के साथ अहमदाबाद में क्वारेंटीन में हैं और सोमवार को उन्होंने टीम के साथ अभ्यास भी किया था.