चेन्नई : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मंगलवार को क्वारंटीन पूरा होने के बाद पहली बार यहां प्रैक्टिस किया. श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने वाले बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रॉरी बर्न्स का क्वारंटाइन पहले ही पूरा हो चुका था और वे अभ्यास कर रहे था.
सोमवार को सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 परीक्षण निगेटिव आया था. रविवार को पूरी टीम का कोरोना सैंपल लिया गया था और सोमवार को आई रिपोर्ट में सभी खिलाड़ी निगेटिव पाए गए जिसके बाद उन्हें मंगलवार से ट्रेनिंग की इजाजत मिली थी.
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार से इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की तैयारियों के लिए मंगलवार से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है.
मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उत्साहवर्धक भाषण के साथ पूरी टीम का स्वागत किया और फिर उसके बाद टीम ने सीरीज की तैयारियों के लिए नेट्स पर अपना अभ्यास शुरू किया.
-
Day 1 of our nets session in Chennai and it is Head Coach @RaviShastriOfc who welcomes the group with a rousing address. #TeamIndia #INDvsENG pic.twitter.com/eueKznxrMa
— BCCI (@BCCI) February 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Day 1 of our nets session in Chennai and it is Head Coach @RaviShastriOfc who welcomes the group with a rousing address. #TeamIndia #INDvsENG pic.twitter.com/eueKznxrMa
— BCCI (@BCCI) February 2, 2021Day 1 of our nets session in Chennai and it is Head Coach @RaviShastriOfc who welcomes the group with a rousing address. #TeamIndia #INDvsENG pic.twitter.com/eueKznxrMa
— BCCI (@BCCI) February 2, 2021
बता दें कि भारत दौरे पर इंग्लैंड को शुरूआती दोनों टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है. पहला टेस्ट पांच से नौ फरवरी तक जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा.
चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड ने अब तक नौ टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से मेजबान भारत ने पांच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड के हिस्से में तीन जीत नसीब हुई है. वहीं, दोनों टीमों के बीच 1982 में खेला गया मैच ड्रॉ रहा था.