अहमदाबाद: लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (2/21) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने इंग्लैंड को यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को पहली पारी में शुरुआती झटके दिए. इंग्लैंड की टीम ने लंच तक तीन विकेट पर 74 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़े- IND vs ENG: इंग्लैंड ने जीता सीरीज के आखिरी टेस्ट का टॉस, मेजबान टीम पहले करेगी गेंदबाज
लंच तक जॉनी बेयरस्टो 64 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 28 रन और बेन स्टोक्स 40 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत की तरफ से अक्षर ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.
इससे पहले इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन अक्षर ने सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ले को बोल्ड कर सस्ते में आउट किया और इंग्लैंड को पहला झटका दिया. सिब्ले ने आठ गेंद खेल दो रन बनाए.
-
Dom Sibley ☝️
— ICC (@ICC) March 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Zak Crawley ☝️
Axar Patel can't stop taking wickets! England 15/2. #INDvENG ➡️ https://t.co/6OuUwURcgX pic.twitter.com/ZiZwQ5QGfU
">Dom Sibley ☝️
— ICC (@ICC) March 4, 2021
Zak Crawley ☝️
Axar Patel can't stop taking wickets! England 15/2. #INDvENG ➡️ https://t.co/6OuUwURcgX pic.twitter.com/ZiZwQ5QGfUDom Sibley ☝️
— ICC (@ICC) March 4, 2021
Zak Crawley ☝️
Axar Patel can't stop taking wickets! England 15/2. #INDvENG ➡️ https://t.co/6OuUwURcgX pic.twitter.com/ZiZwQ5QGfU
ये भी पढ़े- प्लेइंग 11 से कुलदीप यादव को बाहर रखने पर जानिए क्या बोले कप्तान विराट कोहली
इंग्लैंड पहले झटके से उबर भी नहीं पाया था कि तभी अक्षर ने जैक क्रॉली को सिराज के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. क्रावली ने 30 गेंदों पर एक चौके की मदद से नौ रन बनाए.
इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन सिराज ने रूट को पगबाधा आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दे दिया. रूट ने नौ गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाए.