अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद सलामी बल्लेबाजी जेसन रॉय ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार का श्रेय नेट्स में स्पिनर आदिल राशिद के खिलाफ बल्लेबाजी करने को दिया.
इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 124 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाज जेसन रॉय और जोस बटलर के बीच हुई पहली विकेट की साझेदारी की बदौलत 15.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.
रॉय ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ''जीत के साथ शुरुआत करके खुश हैं. जिस तरह से हमने मैदान पर फील्डिंग की वो शानदार था. मैं विभिन्न प्रकार के कुछ गेंदबाजों के खिलाफ आउट हुआ हूं लेकिन नेट्स में स्पिनर आदिल राशिद के खिलाफ बल्लेबाजी करके मुझे काफी मदद मिली.
उन्होंने कहा, "आप हर बार जब एक गेम खेलते हैं, उससे सीखते हैं तो हम जितने गेम खेल रहे हैं, इससे मुझे मदद मिलनी चाहिए. बटलर ने मैच में खूबसूरती से खेला और वो शानदार लय में दिख रहे थे. श्रेयस अय्यर के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और शुक्रवार को पहले टी20 मैच में गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी का खामियाजा उसे आठ विकेट से हार के रूप में भुगतना पड़ा.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत की हार के साथ विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई भारतीय टीम सात विकेट पर 124 रन ही बना सकी जिसमें 67 रन अय्यर के बल्ले से निकले. जवाब में इंग्लैंड ने मुकाबले को बिल्कुल एकतरफा बनाते हुए दो विकेट खोकर 27 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. डेविड मलान ने विजयी सिक्स जड़ा. भारत और इंग्लैंड की टीमें रविवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में आमने-सामने होंगी.