मुंबई: भारतीय कप्तान विराट कोहली मंगलवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच में एक और रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं.
कोहली अगर इस मैच में एक और कैच पकड़ लेते हैं तो वे वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन जाएंगे और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे.
कोहली और द्रविड़ के अभी 124-124 कैच हैं. द्रविड़ ने 340 मैचों में जबकि कोहली ने 242 मैचों में यह कारनामा किया है.
कोहली अब पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्यीन का भी रिकॉर्ड तोड़ने से ज्यादा दूर नहीं है. अजहरुद्यीन ने 334 मैचों में 154 जबकि सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों में 140 लपके हैं.
इसके साथ ही कप्तान कोहली दिग्गज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर सकते हैं. भारत में एक शतक जमाते ही वे घर में तेंदुलकर के बराबर सैंकड़ा जामने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
वनडे में 50 शतक जमाने वाले तेंदुलकर ने भारत में 20 शतक जमाए हैं. कोहली अभी तक अपने घर में 19 शतक जमा चुके हैं.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. वहीं दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा.
साथ ही इस सीरीज का आखिरी मैच 19 जनवरी रविवार को बेंगलुरू में खेला जाएगा.