हैदराबाद : भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे का चौथा मैच खत्म होने में बस अब एक ही दिन बचा है. कल के दिन ये फैसला होगा की बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी किस टीम के पास जाएगा. वैसे तो कल बारिश के आसार नजर आ रहे हैं लेकिन अगर भारत ये मैच ड्रॉ कराने में भी कामयाब रहता है तो ट्रॉफी भारतीय टीम के पास ही रहेगा.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए ये मैच बहुत यादगार रहा. ये उनका डेब्यू सीरीज था और रेगुलर बॉलर्स की नामौजूदगी में उन्होंने तेज गेंदबाजी की कमान अच्छे से संभाली.
-
A maiden Test five-for in his debut series for Mohammed Siraj 👏#AUSvIND | #WTC21 pic.twitter.com/nk3dngjuvX
— ICC (@ICC) January 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A maiden Test five-for in his debut series for Mohammed Siraj 👏#AUSvIND | #WTC21 pic.twitter.com/nk3dngjuvX
— ICC (@ICC) January 18, 2021A maiden Test five-for in his debut series for Mohammed Siraj 👏#AUSvIND | #WTC21 pic.twitter.com/nk3dngjuvX
— ICC (@ICC) January 18, 2021
चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में सीरीज ने दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए. उन्हेंने ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए टेस्ट मैच के चौथे दिन 73 रन देकर पांच विकेट लिए.
मोहम्मद सिराज गाबा में 5 विकेट लेने वाले 5 वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस प्रदर्शन के साथ ही वे इरापल्ली प्रसन्ना, बिशन सिंह बेदी, मदन लाल और जहीर खान की सूची में शामिल हो गए है.
गाबा में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज-
- इरापल्ली प्रसन्ना (1968) - 6/104
- बिशन सिंह बेदी (1977) - 5/57
- मदन लाल (1977) - 5/72
- जहीर खान (2003) - 5/73
- मोहम्मद सिराज (2021) - 5/73
2008 के बाद यह पहली बार भी था जब गाबा में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूरे दस विकेट गिरे हो और 1987 के बाद ऐसा केवल तीसरी बार हुआ है. चौथे टेस्ट मैच में अपने अनुभवी गेंदबाजों के बिना भी भारत का ऐसा प्रदर्शन काबिले तारीफ है.
इसके साथ ही मोहम्मद सिराज ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है. सिराज ने 3 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं.
बता दें कि सिराज को मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में पदार्पण का अवसर मिला और चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहे भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच में गेंदबाजी के अगुवा बने.
इस मैच में सिराज ने लाबुशेन को आउट कर अपनी पहली कामयाबी हासिल की. इसके बाद सिराज का अगला शिकार बने बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू वेड. इसके बाद सिराज के निशाने पर आए बिग बिश स्टीव स्मिथ. सिराज को मिशेल स्टार्क के रूप में चौथा विकेट मिला और पांचवा विकेट उन्हें जोश हैजलवुड का मिला.